राम के अस्तित्व पर सवाल उठाने के बाद मान जी को BJP ने दी नसीहत दिमाग का कराइए इलाज वहीं RJD ने सुर्खियों में बने रहने के लिए देते हैं ऐसे बयान का लगाया आरोप
BJP ने दी नसीहत जितन राम मांझी
राम के अस्तित्व पर सवाल उठाने के बाद मान जी को BJP ने दी नसीहत दिमाग का कराइए इलाज वहीं RJD ने सुर्खियों में बने रहने के लिए देते हैं ऐसे बयान का लगाया आरोप
जीतन राम मांझी के द्वारा भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल उठाए जाने पर जितन राम मांझी को BJP ने दे दी जबरदस्त नसीहत कहा जितन राम मांझी अपने दिमाग का कराएं इलाज और साथ ही कहा अगर नहीं मानते राम को तो कृपया कर अपने नाम से राम शब्द को हटा दे । जहां एक तरफ जितन मांझी को BJP ने दिमाग का इलाज करवाने के लिए नसीहत दे डाली है तो वहीं दूसरी ओर RJD ने जीतन राम मांझी पर सुर्खियों में बने रहने के लिए देते हैं विवादित बयान का लगाया आरोप।
BJP की जितन राम मांझी की सलाह जीतन राम मांझी के भगवान श्री राम के अस्तित्व के ऊपर सवाल उठाए जाने पर बीजेपी के एक नेता ने उन्हें सलाह दी है कि श्री जीतन राम मांझी को दिमाग के इलाज की जरूरत है । उन्हें अपने मन मस्तिष्क का इलाज कराना चाहिए। बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने कहा कि जीतन राम मांझी को अपने मस्तिष्क का इलाज कराना चाहिए । साथ ही उन्होंने जितन राम मांझी के नाम पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि अगर आप भगवान राम में नहीं मानते हैं तो अपने नाम में राम क्यों लिखते हैं ? सर्वप्रथम जितन मांझी को अपने नाम से भगवान श्री राम का नाम हटा देना चाहिए । इसके साथ ही मिथिलेश तिवारी ने कहा कि राम को नहीं मानने वाला व्यक्ति भारत की सभ्यता एवं संस्कृति को भी नहीं समझ सकता है । बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने यह भी कहा है कि भगवान श्री राम के बिना भारतवर्ष की कल्पना नहीं की जा सकती । जितन मांझी राम का नाम लेकर चर्चा में बने रहने की कोशिश कर रहे हैं । मिथिलेश तिवारी ने आगे कहा कि जितन राम मांझी की अब उम्र हो चली है ।वह जिस उम्र में उस उम्र में उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए । साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार सीता माता की धरती है ऐसे में भगवान श्रीराम बिहार के लोगों के रिश्तेदार हैं ,बिहार के लोगों को इस तरीके की बातें करना शोभा नहीं देता है । अगर कोई गंभीर रूप से कह रहा है कि भगवान राम में नहीं मानता है ,राम काल्पनिक है ,तो उन्हें मस्तिष्क का इलाज कराने की जरूरत है।
सुर्खियों में बने रहने के लिए देते हैं विवादित बयानसुर्खियों में बने रहने के लिए देते हैं विवादित बयान
RJD के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने जीतन राम मांझी के राम के अस्तित्व पर सवाल उठाने वाले बयान पर निशाना साधा है l मृत्युंजय तिवारी कहते हैं कि मांझी जी के नाम में ही राम लगा हुआ है । इसके साथ ही वह जिस पार्टी से है वह भी भगवान राम के नाम पर ही राजनीति करती है।RJD के ही के प्रवक्ता ने साथ ही यह भी कहा कि राम को मानने वाले पूरी दुनिया में है।
क्या था राम को लेकर मांझी का विवादित बयान?क्या था राम को लेकर मांझी का विवादित बयान?
अंबेडकर जयंती पर एक कार्यक्रम में शिरकत करने जमुई पहुंचे जीतन राम मांझी ने कहा कि वह भगवान श्रीराम को नहीं मानते । मांझी का मानना है कि राम का कोई अस्तित्व नहीं है वह असल जिंदगी में नहीं थे ,वह तो बस तुलसीदास और वाल्मीकि रामायण के पात्र थे । साथ ही उन्होंने आगे कहा कि रामायण में बहुत ही अच्छी बातें लिखी है। इसीलिए हम उसे मानते हैं पर राम को नहीं मानते इसके साथ ही जीतन राम मांझी ने जातियों के ऊपर भी बयान दिया है । वह कहते हैं कि सवण और उच्च जाति के कहलाने वाले लोग बाहरी हैं वे भारत के मूलनिवासी नहीं है।