Akshay Kumar ने किया फिल्म रामसेतु के पोस्टर को सोशल मीडिया पर पोस्ट तो लोगों ने कह दिया बात…….
Akshay Kumar ने किया फिल्म रामसेतु के पोस्टर को सोशल मीडिया पर पोस्ट तो लोगों ने कह दिया बात.......
Akshay Kumar ने किया फिल्म रामसेतु के पोस्टर को सोशल मीडिया पर पोस्ट तो लोगों ने कह दिया बात…….
Akshay Kumar हाल ही में विवादों से घिरे नजर आ रहे थे। जहां विमल का एडवर्टाइजमेंट करने पर लोगों ने उन्हें troll करना शुरू कर दिया था हालांकि उसके बाद अक्षय कुमार का माफीनामा भी आया। तुम लोगों ने शाम भुला अगर सुबह में वापस लौट आए तो उसे भूला नहीं कहते हैं समझ कर उन्हें माफ भी कर दिया था ,लेकिन बवाल यही तक नहीं था ना अक्षय कुमार के माफीनामा के बाद फिर से उनकी एक पुरानी पिक्चर वायरल होने लगी थी। जिसमें वह सिगरेट का एडवर्टाइजमेंट करते नजर आ रहे थे जिसके बाद लोगों ने उन्हें फिर से निशाने पर ले लिया था।हालांकि यह सब मामला अभी ठंडा ही हुआ था कि अक्षय कुमार ने अपने फिल्म “रामसेतु” का पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया। आपको बता दें कि पोस्टर में अक्षय कुमार अपने हाथों में मशाल लिए हुए हैं वहीं जैकलिन अपने हाथों में टॉर्च लिए हुई है। ऐसे में लोगों ने यह नोटिस किया और फिर से अक्षय कुमार को कॉल करने लग गए हैं। आपको बता दें कि लोगों का मानना है कि जब टॉर्च है ही तो मसाल की क्या जरूरत है।आपको बता दें कि इस पोस्ट को देखते हुए एक यूजर ने लिखा जब आपके घर में बिजली नहीं है लेकिन आपके पड़ोसी की जगह रोशन है। एक दूसरे यूजर ने लिखा कि क्या मसाल सिर्फ दिखावे के लिए है वहीं एक अन्य user यह भी लिखता है कि यही फर्क है बॉलीवुड फिल्मों में और साउथ की फिल्मों में।आपको बता दें कि वहीं एक अन्य यूजर्स लगता है कि यह फिल्म का पोस्टर भी किसी film की पोस्टर का कॉपी लग रहा है
आपको बता दें कि रामसेतु फिल्म की पोस्टर आने के बाद कॉन्ट्रोवर्सी किंग केआरके कमाल आर खान ने पोस्टर को लेकर ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा है कि tourch होते हुए भी मसाल का प्रयोग दिखाता है कि फिल्म बनाने वाले कितने बड़े बेवकूफ हैं। आपको बता दें कि अक्षय कुमार की एक फिल्म भगवान श्री राम के राम सेतु पर बनी हुई है।