शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि Shahrukh Khan को सपोर्ट करना मेरा फैसला बिल्कुल सही था

आर्यन खान को लेकर Shahrukh-khan को सपोर्ट किया था शत्रुघ्न सिन्हा ने

Shahrukh khan को सपोर्ट करना था मेरा सही फैसला –  शत्रुघ्न सिन्हा

Shahrukh-khan आपको बता दें कि aryan को ड्रग्स मामले में क्लीन चिट मिल गई है । जिसके बाद एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि उनका फैसला बिल्कुल सही था। Shahrukh Khan को इस मामले में सपोर्ट करने का। आपको बता दें कि पिछले 6 महीने पहले मुंबई से गोवा के लिए जब एक  cruise रवाना हुआ था l तो एनसीबी को खबर मिली थी कि उस क्रूस पर रेव पार्टी हो रही है और उस पार्टी में कई नामी-गिरामी व्यक्ति पहुंच रहे हैं और इसमें drugs की भी तस्करी करने की बात सामने आई थी l जिसके बाद एनसीपी ने तत्परता  दिखाते हुए इस cruise पर रेड मारा था l जिसमें कई सारे लोग पकड़े गए और साथ में पकड़ा गया Shahrukh Khan का बेटा l आपको बता दें कि पिता शाहरुख खान के लाख कोशिश के बाद भी 1 महीने तक आर्यन खान को अपना पूरा दिन जेल में बिताना पड़ा था हालांकि एक महीने बाद उन्हें बेल मिल गई थी । लेकिन फिर भी कई सारे थे वहीं अब इस मामले में एक नई टीम का गठन किया गया था जिसमें आर्यन खान को क्लीन चिट दे दी है । एसआईटी के द्वारा छे हजार पन्नों का चार्जशीट  जारी किया गया जिसमें शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के नाम के सहित पांच लोगों का और नाम नहीं था । इसका मतलब यह था कि शाहरुख खान के बेटे के पास है drugs एनसीबी को प्राप्त नहीं हुए l वही आपको बता दें कि इस पर शत्रुघ्न सिन्हा ने भी अब अपनी बात रखी है जब शाहरुख खान के बेटे पर drugs का मामला चल रहा था तब Shatrughan Sinha ने खुलकर उनके बेटे को सपोर्ट किया था। क्लीन चिट मिलने के बाद अब अब शत्रुघ्न सिन्हा कह रहे हैं कि उनका जो फैसला था आर्यन खान को सपोर्ट करने का वो काफी सही था उन्हें पता था कि आर्यन खान की परवरिश ऐसी नहीं हो सकती है कि वह इस तरीके का गलती कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Check Also
Close
Back to top button