Nagin 6 को नहीं मिली TRP के रेस के Top 5 में जगह ,किस serial ने मारी बाजी ….. आइए जानते हैं –

Nagin 6 को नहीं मिली TRP के रेस के Top 5 में जगह ,किस serial ने मारी बाजी ..... आइए जानते हैं

Nagin 6 को नहीं मिली TRP के रेस के Top 5 में जगह ,किस serial ने मारी बाजी ….. आइए जानते हैं

Nagin 6

 

वैसे तो टीआरपी के टॉप फाइव लिस्ट शुक्रवार को आती है पर इस बार लिस्ट आने में थोड़ी देर हो गई। इसीलिए इस बार टीआरपी की लिस्ट शुक्रवार को ना कर शनिवार को आई है। आपको बता दें कि कई सीरियल्स ने किया तो मैं तो 5 में जगह बनाई है तो वहीं एकता कपूर के सीरियल नागिन सिक्स टॉप फाइव में जगह बनाने में नाकामयाब रहा। आपको बता दें कि तेजस्वी प्रकाश का नागिन अपनी शुरुआती दौर से ही दर्शकों को अपनी ओर खींचने में नाकाम रहा है। नागिन सेक्स से लोगों ने काफी उम्मीद लगा रखी थी हालांकि उनकी उम्मीदें टूटती उस दिखाई दे रही है। चलिए तो आगे बढ़ते हैं और बताते हैं कि इस बार सीआरपी के टॉप फाइव लिस्ट में कौन-कौन से सीरियल रहे।

 

टीआरपी के अकॉर्डिंग जो सीरियल पांचवा स्थान पर रहा है वह है यह है दिल की चाहते हैं, वहीं अगर हम चौथे स्थान की बात करें तो चौथे स्थान पर कड़ाके की टक्कर देते हुए इंग्लिश सीरियल ने बाजी मारी है। चलिए तो अब आगे बढ़ते हैं तीसरे स्थान पर तीसरे स्थान पर और कोई नहीं बल्कि यह रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल है आपको बता दें कि सीरियल में हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है जिसमें कि अक्षय की शादी हो रही है यह सीरियल टॉप फाइव टीआरपी में खुद को बनाने में कामयाब रहा अगला वह सीरियल है जो टीआरपी लिस्ट में नंबर दो पर रहा यह आपको बता दें कि नंबर 2 पर स्टार प्लस का सीरियल गुम है किसी के प्यार में है वहीं अगर नंबर वन की बात करें तो बेहद ही पॉपुलर शो स्टार प्लस का ही अनुपमा ने पहले स्थान पर जगह बना ली है।हालांकि आपको बता दे कि अन्य सीरियल जगह बना पाने में नाकामयाब रहे हैं टीआरपी के टॉप फाइव लिस्ट में जगह बनाने में।

Related Articles

Leave a Reply

Check Also
Close
Back to top button