Katrina kaif ने तोड़ा था सलमान खान का दिल, इसीलिए सलमान खान नहीं कर पाए ‍ Katrina से शादी

Katrina ने टुकड़ा था सलमान खान का प्यार

Katrina kaif ने तोड़ा था सलमान खान का दिल, इसीलिए सलमान खान नहीं कर पाए ‍ Katrina  से शादी

Katrina kaif

सलमान खान बॉलीवुड इंडस्ट्री के बहुत बड़े एक्टर है सलमान खान का नाम इंडस्ट्री के मशहूर  actors  में से दिया जाता है l सलमान खान की फिल्में रिकॉर्ड तोड़ती है। फैन सलमान खान के लिए कितने खरीदे हैं यह आप उनके इंस्टाग्राम फॉलोअर्स से जान सकते हैं। सलमान खान ने अपनी जिंदगी में हर चीज हासिल कि जो वह चाहते थे पर कुछ नहीं मिला उन्हें तो वह है उनका प्यार। सलमान खान के दिल के टुकड़े फिल्म इंडस्ट्री के कई हसीनाओं द्वारा हुए। जिसमें ऐश्वर्या राय का नाम सबसे पहले आता है। साथ ही हम गीता बिजलानी को कैसे भूल सकते हैं जिनके साथ सलमान खान के शादी के कार्ड भी छप गए थे। लेकिन संगीता बिजलानी ने भी सलमान खान के दिल को तार-तार करते हुए शादी करने से अंत वक्त पर मना कर दिया। इसके साथ ही सलमान खान का नाम फिल्म जगत के कई अभिनेत्रियों के साथ जुड़ा। जिसमें से katrina kaif एक है l

 

सलमान खान ने कैटरीना को किया था प्रपोज

सलमान खान ने जब कैटरीना कैफ को देखा था तो वह बहुत ही कम उम्र की थी साथ ही बेहद खूबसूरत थी। सलमान खान को कैटरीना कैफ में एक अभिनेत्री बनने की प्रतिभा दिखी थी इसीलिए सलमान खान ने कैटरीना कैफ को अपने साथ एक्शन का ऑफर दिया था मैंने प्यार क्यों किया। जैसे कैटरीना के फिल्मी करियर की शुरुआत हुई थी। हालांकि आपको बता दें कि कटरीना के फिल्मी करियर की शुरुआत हुई तो सलमान खान से थी परंतु उन्हें पहचान अक्षय कुमार के साथ की गई फिल्मों से मिली। धीरे धीरे एक फोटो और कटरीना फिल्मी जगत में द कटरीना कैफ बन गई। बाकी लोगों की तरह एवं अन्य  की तरह सलमान खान भी कैटरीना कैफ को अपना दिल दे बैठे थे। कैटरीना कैफ को सलमान खान ने कर दिया था प्रपोज वह भी अपने घुटने पर बैठकर भरी सभा में।

सलमान खान ने कैटरीना को किया था प्रपोज

सलमान खान ने जब कैटरीना कैफ को देखा था तो वह बहुत ही कम उम्र की थी साथ ही बेहद खूबसूरत थी। सलमान खान को कैटरीना कैफ में एक अभिनेत्री बनने की प्रतिभा दिखी थी इसीलिए सलमान खान ने कैटरीना कैफ को अपने साथ एक्शन का ऑफर दिया था मैंने प्यार क्यों किया। जैसे कैटरीना के फिल्मी करियर की शुरुआत हुई थी। हालांकि आपको बता दें कि कटरीना के फिल्मी करियर की शुरुआत हुई तो सलमान खान से थी परंतु उन्हें पहचान अक्षय कुमार के साथ की गई फिल्मों से मिली। धीरे धीरे एक फोटो और कटरीना फिल्मी जगत में द कटरीना कैफ बन गई। बाकी लोगों की तरह एवं अन्य  की तरह सलमान खान भी कैटरीना कैफ को अपना दिल दे बैठे थे। कैटरीना कैफ को सलमान खान ने कर दिया था प्रपोज वह भी अपने घुटने पर बैठकर भरी सभा में।

क्या था कटरीना का जवाब सलमान के प्रपोजल का

दरअसल मुंबई में एक पार्टी बुलाई गई थी जिसमें फिल्म जगत के तमाम लोग मौजूद थे। चाहे वह शाहरुख हो, सलमान हो आमीर हो, अजय देवगन हो इत्यादि अभिनेता।सलमान खान ने भरी सभा में सबके सामने अपने घुटनों के बल होकर कैटरीना कैफ को शादी के लिए पूछा था। जिसके जवाब में कैटरीना ने कुछ ऐसा कहा कि सलमान की दिल के टुकड़े टुकड़े हो गए। कैटरीना ने कहा कि वह अभी शादी नहीं करना चाहती हैं। उस वक्त कटरीना कैफ की उम्र महज 24 वर्ष थी। वह एक अभिनेत्री बनना चाहती थी और फिलहाल शादी वगैरा के चक्कर में नहीं पड़ना चाहती थी।

इस तरीके से दिल के टुकड़े होने के बावजूद भी सलमान इतने दिलदार है कि वह आज भी कैटरीना कैफ के चहेते दोस्तों में से एक हैं।जब भी कैटरीना कैफ को सलमान की जरूरत होती है तो सलमान खान कैटरीना के लिए हमेशा मौजूद रहे हैं। सलमान खान ने कैटरीना कैफ के साथ उस वाक्य के बाद भी कई फिल्में की और कई सारी फिल्में ब्लॉकबस्टर भी हुई है। आपको बता दें कि बीते कुछ महीनों में कैटरीना कैफ ने अभिनेता विकी कौशल के साथ शादी की और वही सलमान खान की बात करें तो वह 56 वर्ष के होकर भी अभी तक कंवारे हैंl

Related Articles

Leave a Reply

Check Also
Close
Back to top button