Trending

अगर आपका Instagram account है Compromise ? तो ऐसे करें उसे ठीक

अगर आपका Instagram account है Compromise ? तो ऐसे करें उसे ठीक

अगर आपका Instagram account है  Compromise ? तो ऐसे करें उसे ठीक अगर आपका Instagram account है  Compromise ? तो ऐसे करें उसे ठीक

Compromise

 

अगर आपका Instagram Account , इंस्टाग्राम के द्वारा Compromise कर दिया गया है , तो आप उसे बेहद आसानी से ठीक कर सकते हैं l परंतु इससे पहले आपको यह जानने की जरूरत है कि इंस्टाग्राम आपके अकाउंट को Compromise  क्यों करता है ? Instagram द्वारा अकाउंट को Compromise करने की कई Reason हो सकते हैं  परंतु इसका मुख्य कारण Community Guidelines का उल्लंघन करना होता है l अगर आप किसी भी तरीके से Community Guidelines का उल्लंघन करते हैं , तो इंस्टाग्राम आपके अकाउंट को कंप्रोमाइज कर देता है l कुछ लोग जो Followers या Likes बढ़ाने के लिए किसी अन्य App का सहारा लेते हैं , या सैंकड़ों की मात्रा में लोगों को Follow या  Unfollow करते हैं l तो ऐसी स्थिति में इंस्टाग्राम उनके अकाउंट को कंप्रोमाइज कर देता है।

 

आइए जानते हैं इंस्टाग्राम अकाउंट कॉम्प्रोमाइज होने पर उसे ठीक कैसे करें ?

 

इंस्टाग्राम अकाउंट कंप्रोमाइज होने पर इंस्टाग्राम आपसे password बदलने को कहता है l जैसे कि आप नीचे तस्वीर में देख सकते हैं इसके लिए आपको पहले अपना Password डालना होता है फिर एक नया Password बनाने के लिए इंस्टाग्राम कहता है, जिसमें आपको एक नया password Create करके डालना पड़ता है l जैसे कि आप अपने पुराने password को डालकर नए पासवर्ड जनरेट करते हैं l इंस्टाग्राम आपकी कॉम्प्रोमाइज अकाउंट को वापस Normal अवस्था में कर देता है।

अगर पासवर्ड याद ना हो तो ?

 

इंस्टाग्राम अकाउंट कॉम्प्रोमाइज होने पर इंस्टाग्राम आपको पासवर्ड बदलने के लिए कहता है l उस Option के ठीक नीचे Forgot password  दिया रहता है l  आप वहां से फॉरगेट पासवर्ड पर जाकर भी अपना इंस्टाग्राम अकाउंट Recover कर सकते हैं l  अगर इस प्रक्रिया से आपका काम ना बने तो आप एक दूसरे प्रक्रिया को अपना सकते हैं। दूसरे प्रक्रिया में आपको निम्न बातों पर ध्यान देना होगा

 

1. अपने कॉम्प्रोमाइज अकाउंट में जाना होगा l

2. उसके बाद ऊपर दिए गए ट्रिपल लाइन पर आपको जाना होगा

3. Triple line पर जाने के बाद आपको सेटिंग के बटन को दबाना है जिसके बाद ढेरों ऑप्शंस खुलेंगे

4. आपको फिर पासवर्ड वाले ऑप्शन को चुनना है l जहां आपको फॉरगेट पासवर्ड का ऑप्शन होगाl

5. फॉरगेट पासवर्ड का बटन दबाना है जिसके बाद आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से लिंक नंबर या ईमेल आईडी के द्वारा इंस्टाग्राम Recover  कर सकते हैं।

 

चेतावनी

अगर आपको इंस्टाग्राम अकाउंट अगर बार-बार Compromise  इंस्टाग्राम के द्वारा किया जाता रहा तो इसे आप परेशानी में पड़ सकते हैं l  बार-बार Account कॉम्प्रोमाइज होने पर इंस्टाग्राम आपके इस पेज को या तो Disable कर देगी या फिर हमेशा के लिए Delete कर देगी l इसलिए बेहतर होगा कि आप इंस्टाग्राम के Guideline का पालन करें और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को Compromise होने से बचाएं ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button