Bihar के तापमान ने किया बुरा हाल ,44° तक पहुंचा पारा, जिला अधिकारी ने दीए स्कूल को मॉर्निंग करने की निर्देश
Bihar में घर में से लोगों का हाल बेहाल
Bihar के तापमान ने सबको किया बुरा हाल ,44° तक पहुंचा पारा, जिला अधिकारी ने दीए स्कूल को मॉर्निंग करने की निर्देश
बिहार में दिन-प्रतिदिन तापमान बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में लोगों की परेशानियां काफी बढ़ गई है लोग अपने घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। बिहार में गर्मी कितना प्रकोप है कि लोग घर में ही रहना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। घर के बाहर लू चल रही है।लोगों को अगर काम भी होता है तो वह उसे या तो सुबह या फिर शाम में करते हैं। दोपहर को अपने घर से निकलने से परहेज करते हैं । असल मुसीबत तो यह उनके लिए है जिनके पास पक्के घर नहीं है या फिर वैसे लोग जो दफ्तर जाते हैं। निम्न तबके के लोग जो रिक्शा चालक, टेंपो चालक, सड़क किनारे बेचने सब्जी वाले इत्यादी होते हैं उनके लिए गर्मी मुसीबत बढ़ा रही है। आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से बिहार के कुछ इलाकों में गर्म हवा के साथ लू चल रही है। पटना के मौसम विभाग ने patna में येलो अलर्ट जारी कर दिया है। जिस को ध्यान में रखते हुए जिला अधिकारी ने कुछ निर्देश दिए हैं।
क्या है जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देश आइए जानते हैं।
बिहार में भीषण गर्मी के वजह से येलो अलर्ट जारी हो गया है जिसको देखते हुए पटना के जिला अधिकारी ने यह निर्देश दिया है कि पटना का हाई स्कूल मॉर्निंग में खोला जाएगा अर्थात सुबह के 6:00 बजे से लेकर सुबह के 10:00 बजे तक ही स्कूलों में पढ़ाई होगी उसके बाद स्कूल बंद रहेंगे। यह निर्देश जिलाधिकारी ने खास बच्चों को ध्यान में रख कर लिया है क्योंकि बच्चों को लू ज्यादा लगती है। इसके साथ ही जिला अधिकारी ने अग्निशामको को भी तैनात रहने के लिए कहा है।जिलाधिकारी ने साफ निर्देश दिए हैं कि अगर कहीं पर भी इस भीषण गर्मी के वजह से आग लगती है ,तो वहां तुरंत की कारवाई की जाए और दमकल को बुलाकर आग पर काबू पा लिया जाए। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने राहगीरों के लिए जब ऐसे लोग जो कहीं आना-जाना करते हैं उनके लिए जगह-जगह पर पानी की व्यवस्था करवाई है अर्थात पानी के टैंकर से लगवाए हैं ।ताकि कोई भी प्यासा आदमी वहां से पानी पी सके और गर्मी से राहत पा सके।
आप लोगों से एक निवेदन:-
आप लोगों से एक निवेदन है कि आप अपने घर के छत पर या फिर बाहर में एक कटोरी में थोड़ा सा पानी भरकर रख दे। ताकि कोई भी जानवर या पक्षी उससे अपनी प्यास बुझा सके और इस भीषण गर्मी से राहत पा सकें। आपको बता दें कि मौसम विभाग का यह कहना है कि आने वाले कुछ दिनों में मौसम में थोड़ी ठंडापन आने की संभावना है।आने वाले कुछ दिन में बारिश होने की भी संभावना ही है जिससे लोगों को गर्मी से तीन-चार दिन के लिए राहत मिलेगी। उसके बाद फिर से तापमान का पारा चढ़ सकता है।