Lock up – साइसा शिंदे ने एक समय में दो लोगों को कर चुकी है Date , किया खुद ये राज का खुलासा
Lock up - साइसा शिंदे ने एक समय में दो लोगों को कर चुकी है Date
Lock up – साइसा शिंदे ने एक समय में दो लोगों को कर चुकी है Date , किया खुद ये राज का खुलासा
कंगना रनौत के शो Lock up show का फिनाले अब अपने अंतिम मुकाम पे है आपको बता दें कि अब लॉकअप का हर एक contestent अपना best परफॉर्मेंस देने पर तोला है ताकि लोग उन्हें देखें और वह उनके लिए वोट करें और वह फिनाले के विजेता बन सके।परंतु इससे पहले लॉकअप शो में फिनाले में पहुंचने के लिए टेस्ट जीतने पड़ते हैं।जिसमें कंटेस्टेंट पूरी कोशिश करते हैं कि वह टास्क जीतकर फिनाले में अपनी जगह बना सके ।आपको बता दें कि जैसे जैसे लोग का जो अपने मुकाम की ओर बढ़ रहा है वैसे-वैसे स्टोर में नए-नए और तो देखने को मिल रहे हैं आपको बता दें कि 1 दिन कोई ना कोई content अपने से जुड़ा हुआ राज बताता है l जिससे लोग सुनकर काफी शौक हो जाते हैं। पिछले कुछ दिनों में लॉकअप शो में फ़्लैश फैशन डिजाइनर्स दस्ते ने अपना सीक्रेट सबके सामने खोल कर बाहर रख दिया। प्रशासन ने बताया कि उनका रिलेशन एक बेहद ही फेमस फैशन डिजाइनर के साथ रह चुका है आपको बता दें कि शासन ने बताया कि वह मैं अपने मशहूर फैशन डिजाइनर के बारे में रिलेशनशिप के बाद काफी हैरान करने वाला सच पता चला था।अब shaysha ने अपने रिलेशनशिप को लेकर एक बहुत ही बड़ा खुलासा किया है उन्होंने बताया कि वह गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड के साथ ट्रिपल रिलेशनशिप में थी। आपको बता दें कि जैसे-जैसे उसको अपने फिनाले की ओर बढ़ रहा है कंटेस्टेंट अपनी जिंदगी का ऐसा राज बता रहे हैं जो सुनकर लोग उस content की तरफ लोगों की अटेंशन जाए।
पायल रोहतगी से बात करते हुए shashi chandan ने बताया कि मुझे याद है कि मैंने पास secret बताएं और आखिरी वाला यह है कि triple रिलेशनशिप में रह चुके हैं। बॉयफ्रेंड के साथ ही प्यार किया करते थे मैं बिल्कुल रानी की तरह रहती थी। Shaysha शिंदे ने बताया कि उनका यह रिलेशनशिप shaysha बनने से पहले का था। सायशा बनने के बाद उन्होंने ज्यादा explore नहीं किया। Shaysha के बताती है कि वह काफी कन्फ्यूज थी कि shaysha बनने के बाद के लोग उन्हें लड़की बनने के बाद पसंद करेंगे या नहीं बिना मेकअप के पसंद करेंगे या नहीं इस बात का उन्हें काफी डाउट रहता था। Shaysha ने बताया कि लॉकअप शो उनका कॉन्फिडेंस बूस्ट हुआ है।।बिना मेकअप के लोगों के सामने आ सकती है और लोग उन्हें काफी पसंद भी करते हैं लॉकअप शो में उन्होंने अपना पर्सनल जिस तरीके से लोगों के सामने रखा लोगों को काफी पसंद आया है।
आपको बता दें कि Shaysha मशहूर फैशन डिजाइनर उन्होंने करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, कैटरीना कैफ ,श्रद्धा कपूर ,प्रियंका चोपड़ा जैसे stars के कपड़े डिजाइन किए हैं।