Trending

गुरमीत चौधरी बने पिता तो मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह ने बेटे को दिया जन्म – बधाइयां

गुरमीत चौधरी बने पिता तो मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह ने बेटे को दिया जन्म

गुरमीत चौधरी बने पिता तो मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह ने बेटे को दिया जन्म

टीवी के मशहूर एक्टर गुरमीत चौधरी पिता बन गए हैं जी हां गुरमीत चौधरी की पत्नी देबिना बनर्जी खुशखबरी सुनाई है। गुरमीत की पत्नी देबिना बनर्जी ने एक बेटी को जन्म दिया है जिसकी जानकारी गुरमीत चौधरी ने अपने सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम हैंडल पर दिया।गुरमीत चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम पर बहुत ही खूबसूरत सा एक वीडियो शेयर किया है जिसके कैप्शन में लिखा था , with atmost gratitude we welcome our “baby girl”  into the world 3.4.2022 thank you for all your love and blessings love and gratitude gurmeet and debina. गुरमीत चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो शेयर किया है उसमें पहले गुरमीत चौधरी अपने हाथों को खोलते हैं जिसके अंदर से देबीना बनर्जी का हाथ दिखता है फिर वह अपने हाथों को खोलती है उसके अंदर से एक छोटे से बच्चे का हाथ बाहर दिखता है।

यह वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है जब से गुरमीत चौधरी ने अपनी पत्नी के मां बनने की खुशी सबके साथ बाटी है तब से उन पर बधाईयों की बरसात हो गई है। गुरमीत और देबिना के फैंस के साथ उन्हें कई बड़े टीवी के सितारों ने भी बधाइयां दी है । जैसे मोनी रॉय, अर्जुन बिजलानी, जय भानूशाली माही इत्यादि

आपको बता दें कि गुरमीत चौधरी एक टीवी ऐक्टर है जिन्होंने कई सारे सीरियल्स जैसे रामायण, पुनर्विवाह में काम किया है। वहीं उनकी पत्नी देबिना बनर्जी भी एक एक्ट्रेस है जो कई सारे सीरियल्स में काम कर चुकी है। देबिना बनर्जी गुरमीत चौधरी की रामायण कि को एक्टर भी रह चुकी है।

 

जिसके बाद दोनों में प्यार हो गया और फिर साल 2011 में दोनों ने शादी कर ली।

 

जहां एक तरफ गुरमीत चौधरी के घर लक्ष्मी आई है तो वहीं दूसरी तरफ टीवी की ही मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह भी मां बनी है । भारती सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर किया है जिस पर लिखा हुआ था it’s a boy .

Bharti

जिसके बाद भारती सिंह के इंस्टाग्राम हैंडल पर बधाइयों का तांता लग गया ,सभी fans उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं साथ ही टीवी जगत के कई सितारे भी उन्हें बधाई देते हुए दिख रहे हैं।भारती सिंह अपने प्रेगनेंसी को लेकर काफी चर्चा में थी क्योंकि भारती ने अपने पूरे प्रेगनेंसी के दौरान काम किया है । भारती कहती है कि वह एक एग्जांपल सेट करना चाहती हैं कि प्रेगनेंसी के वक्त भी महिलाएं काम कर सकती हैं उन्हें कमजोर ना समझा जाए। भारती सिंह ने जो कहा वह कर दिखाया है सभी लोग भारती के इस कोशिश की सराहना कर रहे हैं। साथ ही आपको बता दें कि भारती सिंह ने 2017 में अपने पति हर्ष लिंबाचिया से शादी की थी।हमारी ओर से भी भारती सिंह एवं उनके पति हर्ष लिंबाचिया एवं गुरमीत चौधरी और उनकी पत्नी देबिना बनर्जी को माता पिता बनने की हार्दिक शुभकामनाएं।

Related Articles

Leave a Reply

Check Also
Close
Back to top button