सस्ते में मिल रहा है Oppo का ये लेटेस्ट स्मार्टफोन, जानें नई कीमत
Oppo ने भारत में अपने Oppo F7 स्मार्टफोन को इस साल मार्च में लॉन्च किया था. लॉन्च के वक्त कंपनी ने इस स्मार्टफोन के 4GB रैम/ 64GB स्टोरेज वेरिएंट को लॉन्च किया गया था. वहीं 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की लॉन्चिंग अप्रैल में की गई थी. दोनों वेरिएंट्स की कीमत क्रमश: 21,990 रुपये और 26,990 रुपये रखी गई थी.
अब लॉन्च होने के कुछ महीने बाद ही दोनों वेरिएंट्स को अमेजन और फ्लिपकार्ट पर कम कीमत पर सेल किया जा रहा है. 4GB रैम वेरिएंट को 19,990 रुपये और 6GB रैम वेरिएंट को 23,990 रुपये में सेल किया जा रहा है. यानी कंपनी ने Oppo F7 की कीमत 3,000 रुपये तक घटा दी है. फिलहाल ये कह पाना मुश्किल है कि कीमतों में कटौती हमेशा के लिए की गई है या केवल कुछ समय के लिए. साथ ही आपको बता दें Paytm पर इस स्मार्टफोन को 3,000 रुपये के कैशबैक के साथ सेल किया जा रहा है.
Oppo F7 के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड ColorOS 5.0 पर चलता है. इसमें 19:9 रेश्यो के साथ 6.23-इंच फुल-HD+ (1080×2280 पिक्सल) फुल स्क्रीन 2.0 डिस्प्ले मौजूद है. इस स्मार्टफोन में 4GB या 6GB रैम के साथ MediaTek Helio P60 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है.
फोटोग्राफी के सेक्शन की बात करें तो इसके रियर में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. वहीं फ्रंट में सेल्फी के लिए 25 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है. इस स्मार्टफोन में दिए गए 64GB या 128GB स्टोरेज को कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. कनेक्टिलविटी के लिहाज से इसमें 4G VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, USB OTG और GPS/ A-GPS का सपोर्ट दिया गया है. इसकी बैटरी 3400mAh की है.