अगर आपको अपने Pimple,Acne,Dark sports ,dark circles, झाइयां इत्यादि उससे छुटकारा पाना है तो ऐसे करें इलाज – सिर्फ एक इनग्रेडिएंट और सारी समस्याओं का पाए समाधान

Pimple से परेशान तो आजमाएं ये सामाधान

अगर आपको अपने Pimple,Acne,Dark sports ,dark circles, छाइयां इत्यादि उससे छुटकारा पाना है तो ऐसे करें इलाज –  सिर्फ एक इनग्रेडिएंट और सारी समस्याओं का पाए समाधान

Pimple

जब भी गर्मी का मौसम आता है तो ऐसे में सबसे ज्यादा समस्या अपने चेहरे को सुरक्षित करने की हो जाती है अर्थात गर्मी के दिनों में हमारे चेहरे पर ढेर सारे, pimple, दाने, कील ,मुंहासे, डाक सर्कल, छाइयां इत्यादि शक्ल पर दिखने लगती है। जिससे आप काफी परेशान हो जाते हैं। आप बाजार से तरह-तरह की कॉस्मेटिक खरीदते हैं और उसको अपने फेस पर अप्लाई करते हैं। अपने से बहुत लोगों पर कॉस्मेटिक का बुरा प्रभाव पड़ता है या फिर कुछ खास प्रभाव नहीं पड़ता है। कभी-कभी आपकी शक्ल जिस स्थिति में रहती है कॉस्मेटिक इस्तेमाल करने के बाद चेहरा और खराब दिखने लग जाता है अर्थात दाने पड़ जाते हैं, ढेर सारी pimples निकलने लगते हैं इत्यादि। तो ऐसे में समस्या उत्पन्न हो जाती है लोगों के मन में कि आखिर करे तो क्या करें कि हमारा चेहरा खिला खिला और खूबसूरत दिखें। चलिए तो आज हम आपको बताते हैं क्या आप इन सभी समस्याओं से छुटकारा पा सकती हैं वह भी सिर्फ एक समाधान से। अपने चेहरे से पिंपल एक्ने कील मुंहासे डाक सर्कल इत्यादि को हटाने के लिए आप सिर्फ एलोवेरा का प्रयोग करें।

 

क्या और किस तरीके से आप एलोवेरा का यूज करके अपने चेहरे को protect कर सकती हैं आइए जानते हैं।रात को सोने से पहले एलोवेरा जेल से अपने चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें। हर दिन हल्के हाथों से चेहरे पर एलोवेरा जेल का मसाज करने से आपके चेहरे के जो भी छोटे छोटे दाने होंगे वह हट जाएंगे आपका चेहरा hydrated दिखेगा। आपको आपके चेहरे में एक अलग ही shine दिखेगी जिससे आप काफी अट्रैक्टिव दिखेंगी।

Pimple

एलोवेरा जल को अपने डार्क सर्कल्स के ऊपर लगाए। हर दिन अपने डाक सर्कल पर एलोवेरा जेल अप्लाई करने से आपको इसका फायदा दिखेगा। धीरे-धीरे आपके डाक सर्कल कम होने शुरू हो जाएंगे। और अगर आप इसका एक महीने लगभग इस्तेमाल करेंगे अपने डाक सर्कल पर तो वह जड़ से खत्म भी हो जाएंगे। डार्क सर्कल हटाने का मुख्य कारण अच्छी नींद ना ले पाना होता है इसीलिए बेहतर है कि आप एक अच्छी नींद लें ताकि आपको डाक सर्कल आए ही ना।

Pimple

एंटी एजिंग में भी एलोवेरा जेल काफी लाभदायक होता है इसके लिए आपको एक पीस बनाना होगा जिसमें आपको एक चम्मच एलोवेरा जेल एक चम्मच शहद के साथ मिलाकर ( चाहे तो आप उसमें गुलाब जल भी मिला सकती है) को अपने चेहरे से लेकर गर्दन तक पर लगाएं और उसे 20 मिनट के लिए छोड़ दे फिर 20 मिनट बाद उसे हल्के गुनगुने पानी से धो लें। हफ्ते में एक बार करने से आपके चेहरे पर झुर्रियां कम दिखेंगी।

आप मेकअप करने से पहले एलोवेरा जेल को अपना मेकअप का बेस बनाने के लिए अप्लाई कर सकते हैं इससे वह प्राइमर का काम करेगा जिसके बाद आप अपने फेस पर कितना भी कॉस्मेटिक अप्लाई करेंगी फिर भी आपके फेस पर पिंपल्स नहीं आएंगे या फिर कोई साइड इफेक्ट नहीं होंगे।आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल मेकअप रिमूवर के तौर पर भी कर सकती हैं इसके लिए आपको एक कॉटन में थोड़ा सा लोवेराज लगाकर अपने पूरे फेस को उससे क्लीन करना है। क्लीन करने के थोड़ी देर बाद पानी से अपना मुंह धो ले। इसके बाद आप पाएंगे कि आपका फिर काफी हाइड्रेटेड दिखेगा।

अगर आपके भी चेहरे पर कील मुंहासे है तो इन सभी नुस्खे आप अपना सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button