Vodafone का 299 रुपये वाला प्लान लॉन्च, मिलेंगे ये फायदे

 

Vodafone ने अपने रेड पोस्टपेड प्लान्स में एक नया 299 रुपये वाला प्लान जोड़ा है. कंपनी के इस बेसिक प्लान में ग्राहकों को 20GB 3G/4G डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और अन्य फायदे मिलेंगे. 299 रुपये वाला प्लान इस सीरीज में कंपनी का सबसे सस्ता प्लान है.

299 रुपये में वोडाफोन इस प्लान में 20GB डेटा के अलावा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल, रोमिंग पर फ्री इनकमिंग और आउटगोइंग, 100SMS (लोकल और STD) दे रहा है. साथ ही इसमें 50GB तक डेटा रोलओवर का फायदा भी ग्राहकों को मिलेगा. साथ ही जो ग्राहक इस प्लान को खरीदेंगे उन्हें 12 महीने के लिए वोडाफोन प्ले का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा. हालांकि 399 रुपये से 2,999 रुपये के बीच मौजूद जो कई फायदे ग्राहकों को दिए जाते हैं वो इस प्लान में मौजूद नहीं हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें वोडाफोन ने अपने RED पोस्टपेड प्लान्स में बदलाव किया है. अब कंपनी ज्यादा डेटा के साथ नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन ग्राहकों दे रही है. हालांकि आपको बता दें नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन ज्यादा कीमतों वाले प्लान्स में ही मिलेगा.

वोडाफोन के बदले हुए कुछ प्लान्स की बात करें तो, 399 रुपये वाले प्लान में अब ग्राहकों को रोलओवर फैसिलिटी के साथ 40GB डेटा, अनलिमिटेड लोकल और STD कॉल्स, फ्री नेशनल रोमिंग और एक साल के लिए वोडाफोन प्ले और अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन मिलेगा.

कंपनी के 1,299 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें 500GB तक रोलओवर फैसिलिटी के साथ 100GB डेटा , अनलिमिटेड लोकल और STD कॉल्स, अनलिमिटेड रोमिंग, 100 ISD मिनट्स और दो महीने तक Netflix का सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा. साथ ही इसमें एक साल के लिए वोडाफोन प्ले और अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन भी ग्राहकों को मिलेगा.

इसी तरह 1,999 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें 500GB तक रोलओवर फैसिलिटी के साथ 200GB डेटा, अनलिमिटेड लोकल और STD कॉल्स, अनलिमिटेड रोमिंग, 200 ISD मिनट्स और तीन महीने के लिए नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन ग्राहकों को दिया जाएगा. साथ ही इसमें भी एक साल के लिए वोडाफोन प्ले और अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन भी ग्राहकों को मिलेगा.

अंत में कंपनी के सबसे ज्यादा कीमत वाले प्लान यानी 2,999 रुपये प्रति महीने की बात करें तो इसमें 500GB तक रोलओवर फैसिलिटी के साथ 300GB डेटा, 200 ISD मिनट्स, अनलिमिटेड लोकल, ISD और रोमिंग कॉल्स और 10,498 रुपये की वैल्यू वाली फ्री सर्विस दी जाएगी.

इस फ्री सर्विस में 12 महीने के लिए 499 रुपये की कीमत वाला वोडाफोन प्ले, 12 महीन के लिए 999 रुपये की कीमत वाला अमेजन प्राइम, 3,000 रुपये की कीमत वाला फ्री डिवाइस प्रोटेक्शन, 12 महीने के लिए 6,000 रुपये की कीमत वाला नेटफ्लिक्स और हर महीने 2,999 रुपये की कीमत वाला कूपन दिया जाएगा.

Related Articles

Leave a Reply

Check Also
Close
Back to top button