Viral boy Sonu की हो गई चांदी ही चांदी, खान सर ने दिया रिएक्शन तो वहीं पूर्व सांसद ने दिया ऑफर
खान सर ने कहा सोनू बहुत आगे जाएगा वहीं पूर्व सांसद आर के सिन्हा ने दी अपने स्कूल में पढ़ने का अवसर
वायरल बॉय Sonu को पूर्व सांसद आरके सिन्हा ने दिया मंत्र तो वहीं खान सर ने खूब सराहा
नालंदा के वायरल boy Sonu की खान सर ने की तारीफ तो वहीं पूर्व सांसद आरके सेना ने उसे अपने घर आमंत्रण पर बुलाया तो वही सोनू आर के सिन्हा का आमंत्रण पाकर अपने चाचा एवं मामा के साथ आर के सिन्हा के घर पहुंचे जहां पर उन्होंने उनके साथ भोजन भी किया। साथ ही सोनू के चेहरे पर एक मासूमियत देखिए और पहली बार सोनू के चेहरे पर खुशी दिखाई दे। पूर्व सांसद आरके सिन्हा ने कहा कि सोनू अगर उनके स्कूल जो देहरादून में है इंडियन पब्लिक स्कूल उसमें पढ़ना चाहता है तो मैं उसे 100% स्कॉलरशिप देकर उसमें पढ़ाऊंगा ््। अगर सोनू को स्कूल पसंद आता है तो। साथ ही आपको बता देगी खान सर ने भी सोनू की तारीफ की खान सर ने अपने ऑफिशियल पेज पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह उन्होंने कहा कि सोनू बहुत अच्छा लड़का है उसने शिक्षा के मांग की है शिक्षा पर सबका अधिकार होता और शिक्षा बहुत अच्छी चीज है जिसकी मांग सोनू कर रहा है वह लड़का ना सिर्फ आईएएस बनने वाली बल्कि बहुत आगे तक जाएगा। आपको बता दें कि सोनू वहीं 11 वर्षीय लड़का है जिसने मुख्यमंत्री नीतीश के सामने अपनी सुरक्षा को लेकर प्रबंध कराने की गुहार लगाई थी उसने बताया था कि उसके पिता सारे पैसे का शराब पी जाते हैं जिसकी वजह से उसे प्राइवेट स्कूल से निकाल दिया गया है और वह जिससे सरकारी स्कूल में पढ़ता है वहां के एक दीपक सर है जिनहे ढंग से इंग्लिश बोलने भी नहीं आती। आपको बता दें कि सोनू ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आंखों में आंखें डाल कर उनकी शिक्षा व्यवस्था और शराबबंदी की पोल खोल दी थी इस बेबाक अंदाज पर पूरे देशवासी फिदा हो गए अब यह देखना काफी दिलचस्प होगा क्या सोनू वाकई में आर के सिन्हा का फल देता है या इसे भी ठुकरा देता है क्योंकि पिछली बार जब सोनू सूद ने लीटर में सोनू का एडमिशन कराने की बात की थी तो नालंदा के सोनू ने इस ऑफर को ठुकरा दिया था आपको बता दें कि सोनू थोड़ा स्वाभिमानी है वह चाहता है कि उसका एडमिशन और कोई नहीं बल्कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करवाए बड़ा होकर आईएएस ऑफिसर बनना चाहता है इसीलिए वह सैनिक स्कूल में पढ़ने के लिए भी तैयार है।