पायल रोहतगी (payal rohtagi ) से नहीं बर्दाश्त हो रही है लॉकअप शो की हार इसीलिए हार की भड़ास निकाली और कंगना को कर दिया ब्लॉक

Payal rohtagi ने कंगना रनौत को किया अनफॉलो

पायल रोहतगी से नहीं बर्दाश्त हो रही है लॉकअप शो की हार इसीलिए हार की भड़ास निकाली और कंगना को कर दिया ब्लॉक

Payal rohtagi

आपको बता दें कि लॉकअप सीजन वन राख हो चुका है और उसके विनर की भी घोषणा हो चुकी है लोकल सीजन वन के विनर और कोई नहीं बल्कि मुनव्वर फारूकी रहे हैं आपको बता दें कि वही पायल रोहतगी runners-up रही हैं। पायल रोहतगी को अपनी हार बर्दाश्त नहीं हो रही है इसीलिए वह सोशल मीडिया के जरिए अपनी भड़ास निकाल रही है। आपको बता दें कि पायल रोहतगी ने लॉकअप सीजन विनर मुन्नावर फारूकी शो के प्रोड्यूसर एकता कपूर एवं शो की होस्ट कंगना रनौत पर जमकर अपनी भड़ास निकाली है उन्हें काफी कुछ भला और बुरा भी कहा है जिसके बाद पायल रोहतगी ने कंगना को अनफॉलो कर दिया है। आपको बता दें कि कंगना रनौत को अनफॉलो करने के बाद पायल रोहतगी ने कंगना रन्नोद की फिल्में फ्लॉप हो इसकी दुआ भी मांगी है ऐसा उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा तो नहीं है लेकिन हैंड जरूर किया है।      आपको बता दें कि शो के विनर मशहूर कॉमेडियन मुनव्वर फारूखी बने हैं वही पायल रोहतगी फर्स्ट रनर अप रही है जो पायल रोहतगी को पच नहीं रहा है उनके इस तरीके से लॉकअप सुपर भड़ास निकालना दर्शकों को भी पसंद नहीं आ रहा है लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिए हैं।आपको बता दें कि अपने सोशल मीडिया क्या अकाउंट पर लोक अशोका एक पुराना वीडियो के साथ एक काफी लंबा चौड़ा कैप्शन लिखा।आपको बता दें कि पायल रोहतगी ने उस कैप्शन में जमकर मुनव्वर फारूकी एकता कपूर और कंगना रनौत पर अपनी भड़ास निकाली है।पायल रोहतगी उसमें लिखती है कि लॉकअप शो का विनर एक ऐसा व्यक्ति है जिसकी पहली से एक पत्नी और बेटा है फिर भी वह शो में एक लड़की के साथ इश्क मोहब्बत कर रहा था।साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कहने को तो कंगना रनौत हमेशा कहते रहते थे कि यशो बाकी शो से अलग है या घर घर की कहानी वाला शो नहीं है लेकिन शो के अंत में किया क्या घर घर की कहानी जैसा है आपको बता दें कि पायल रोहतगी ने लिखा है कि बिग बॉस की तरह इसमें भी सलमान खान के साथ मिलकर कंगना रनौत ने विनर मुनव्वर फारूकी को बना दिया है।आपको बता दें कि अपने सोशल मीडिया क्या अकाउंट पर लोक अशोका एक पुराना वीडियो के साथ एक काफी लंबा चौड़ा कैप्शन लिखा।आपको बता दें कि पायल रोहतगी ने उस कैप्शन में जमकर मुनव्वर फारूकी एकता कपूर और कंगना रनौत पर अपनी भड़ास निकाली है।पायल रोहतगी उसमें लिखती है कि लॉकअप शो का विनर एक ऐसा व्यक्ति है जिसकी पहली से एक पत्नी और बेटा है फिर भी वह शो में एक लड़की के साथ इश्क मोहब्बत कर रहा था।साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कहने को तो कंगना रनौत हमेशा कहते रहते थे कि यशो बाकी शो से अलग है या घर घर की कहानी वाला शो नहीं है लेकिन शो के अंत में किया क्या घर घर की कहानी जैसा है आपको बता दें कि पायल रोहतगी ने लिखा है कि बिग बॉस की तरह इसमें भी सलमान खान के साथ मिलकर कंगना रनौत ने विनर मुनव्वर फारूकी को बना दिया है।आपको बता दें कि पायल रोहतगी ने इसके अलावा भी बहुत कोई शौक के बारे में लिखा है।जहां एक तरफ पायल रोहतगी ने सोचा कि ऐसा लिखने से लोगों ने सपोर्ट करेंगे तो वही लोगों ने उल्टा पायल रोहतगी को ही कॉल करना शुरू कर दिया। एक्यूजर लिखता है कि पायल रोहतगी अपने होशो हवास में नहीं है तो वही एक दूसरा यूजर लिखता है कि पायल रोहतगी को अपनी हार बर्दाश्त नहीं हो रही।आपको बता दें की पायल रोहतगी जब पिछली बार एक सोशल सर्वाइवर में इसी तरीके से हार गई थी उसके बाद भी उनकी प्रतिक्रिया कुछ इसी प्रकार थी।

Related Articles

Leave a Reply

Check Also
Close
Back to top button