पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर रक्षा लेखा विभाग आवासीय परिसर के निवासियों ने जुट के बैग किये वितरित
रिपोर्ट-संजीव सिंह चौहान
नई दिल्ली- रक्षा लेखा विभाग आवासीय परिसर पंचवटी पालम के निवासीगण विगत कुछ महीनों से कई सामाजिक गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं। विगत माह में रक्षा लेखा विभाग आवासीय परिसर पंचवटी पालम ने राष्ट्र के सजग प्रहरी भारतीय सेना बल के लिए 98 यूनिट का रक्तदान कर इस दिशा में सराहनीय कार्य किया है।
इस क्रम में रक्षा लेखा विभाग आवासीय परिसर के जागरूक निवासियों ने पर्यावरण दिवस के अवसर पर पंचवटी पालम में कई कार्यक्रम किए और अपनी महती भूमिका निभाई। इस अवसर पर बच्चों ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बच्चों ने पर्यावरण दिवस पर लोगों को जागरुक करने के लिए पोस्टर बनाएं और पोस्टर के माध्यम से इन बच्चों ने पेड़ बचाना,जल संरक्षण,प्लास्टिक पॉलीथिन के उपयोग से बचने जैसे महत्वपूर्ण संदेश दिए।
कॉलोनी के बुजुर्ग के द्वारा उद्घाटित पार्क के छोटे से भाग को सुंदर गमलों फूलों से सुसज्जित कर कॉलोनी को समर्पित किया गया पॉलिथीन का कम से कम उपयोग हो इसके लिए जूट के बैग वितरित किए गए और एक संदेश दिया गया ताकि हम पॉलिथीन के उपयोग से बच सकें यहां के निवासी आपस में एक ग्रुप बनाकर लगातार सामाजिक सरोकार से अपने को आबद्ध रखने का भरपूर प्रयास कर रहे हैं ताकि मानवता एवं प्रकृति की सेवा में हमारी भी सक्रिय भूमिका हो और राष्ट्र निर्माण में हमारी सहभागिता बने।