कंगना रनौत के शो Lock up का winner का नाम हुआ Leak
Lock up का winner कौन होगा
कंगना रनौत के शो Lock up का विनर का नाम हुआ लिक
जैसे जैसे दिन बीत रहे हैं वैसे वैसे कंगना रनौत का शो lock up अपने फिनाले की तरफ बढ़ रहा है। आपको बता दें कि कंगना रनौत का यह शो lock up काफी popular हुआ है। इस शो की प्रोड्यूसर और कोई नहीं बल्कि एकता कपूर है। एकता जो भी काम करती हैं वह hit होता है चाहे वो सीरियल हो शो या फिर कोई रियली शो। Lock up एक रियलिटी शो है जिसमें कई कंटेस्टेंट जो कि सेलिब्रिटी होते हैं Participate करते हैं। यह सीजन Lock up का पहला सीजन जिसकी host कोई और नहीं बल्कि कंगना रनौत है ।इस सिजन में ,पायल रोहत्यागी , मुनव्वर फारुकी , अंजलि अरोरा ,जैहसीन खान ,शिवम शर्मा ,शाएशा शिंदे ,करनविर बोहरा ,आसमां फल्लाह ,सारा अली खान ,अली मर्चेंट इत्यादि प्रतिभागि है। सबने काफी शानदार प्रदर्शन किया है , अपनी personality ,और game से लोगों का दिल जीत है ।अब समय फिनाले का आ गया है ।ऐसे में दर्शक अपने मनपसंद contestent को जितते हुए देखना चाहते हैं।
इस contestent ने hint दिया है कि ये बनने वाले हैं lock up सीजन १ के विजेता l
करणवीर बोहरा जो कि लॉकअप के कंटेस्टेंट थे उन्हें lock up के बीच में से ही निकाल दिया गया था वजह थी एक बहुत बड़ी फाइट , जिसके वजह से Karan bohra को बीच में ही लॉकअप को छोड़कर निकल जाने को कह दिया था। फिर दर्शकों की डिमांड पर करणवीर बोहरा को वापस लॉकअप शो मे लाया गया as a वाइल्ड कार्ड एंट्री। आपको बता दें कि वाइल्ड कार्ड में करणवीर बोहरा के आने के बाद वह फिर से एक बार एलिमिनेट हो गए हैं जिसके पीछे की वजह जनता द्वारा कम वोट मिलना बताई जा रही है।आपको बता दें कि लॉकअप से बाहर होने के बाद करणवीर वोहरा ने अपने एक इंटरव्यू में कहा है कि उनके अनुसार लॉकअप शो की विनर पायल रोहत्यागी होंगी। अगर वह अपने इमोशंस पर कंट्रोल कर ले तो वह लॉकअप सीजन जीत सकते हैं। साथ ही उन्होंने शिवम शर्मा के बारे में भी बहुत कुछ कहा।दर्शक उनकी इंटरव्यू की यह बात सुनने के बाद काफी हैरान है कि उन्होंने मूनव्वर फारूकी का नाम ना लेते हुए पायल रोहत्यागी का नाम लिया जबकि लॉकअप के अंदर मुनव्वर फारूकी उनके काफी अच्छे दोस्त थे।लॉकअप से बाहर निकलने के बाद करणवीर बोहरा द्वारा ऐसा कुछ कहा जाना hint करता है कि हो सकता है कि लॉकअप सीजन की विनर पायल हो।हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।