Kartik Aryan ने अक्षय कुमार की हाउसफुल 5 पर किया हाथ साफ ?

Kartik Aryan की वजह से कटा अक्षय कुमार का हाउसफुल 5 से पत्ता ?

Kartik Aryan

कार्तिक आर्यन की किस्मत इन दिनों गर्दिश में है आपको बता दें कि कार्तिक आर्यन की भूलभुलैया २ की एंट्री 100 करोड़ के क्लब में हो चुकी है यह कार्तिक आर्यन की दूसरी फिल्म है जिसने यह मुकाम हासिल किया है । आपको बता दें कि भूल भुलैया पार्ट वन में अक्षय कुमार ने काम किया है।  भूल भुलैया पार्ट 2 में कार्तिक आर्यन अपने मस्तीखोर अंदाज में दिखे । लेकिन आपको बता दें कि पार्ट 2 सिनेमा को देखने के दौरान किसी को भी  अक्षय कुमार की कमी बिल्कुल नहीं खली  क्योंकि कार्तिक आर्यन ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है इस फिल्म में । Horror plus comedy का मिक्सचर है bhool bhulaiya 2 l इस film में kartik Aryan  मुख्य भूमिका में है । वहीं अभिनेत्री के तौर पर कियारा आडवाणी ने इस फिल्म में काम किया है आपको बता दें कि यह फिल्म को काफी सराहना मिल रही है । जहां एक तरफ तारीफे मिल रही है तो दूसरी तरफ यह बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाल कमाई कर रही है। सभी दर्शक कार्तिक आर्यन के मुरीद हो रहे हैं इसके साथ ही आपको बता दें कि सूत्रों की मानें तो कार्तिक आर्यन की हाथ बड़ी फिल्म लगी है। जी हां उनके हाथ कोई और नहीं बल्कि हाउसफुल फ्रेंचाइजी की सीजन फाइव की फिल्म लगी है ऐसा सूत्रों के द्वारा कहा जा रहा है कि कार्तिक आर्यन को हाउसफुल 5 के लिए अप्रोच किय गय है l आपको बता दें कि अक्षय कुमार हाउसफुल के पहले सीजन से लेकर 14 सीजन तक फिल्मों में काम कर चुके हैं और फिल्म ने box office काफी अच्छा प्रदर्शन भी की है ऐसे में कार्तिक आर्यन की एंट्री होना काफी सवाल खड़ा करता है। Kartik की एंट्री करने से अक्षय कुमार का एग्जिट का दरवाजा ना दिखा दिया जाए ‌‌ हालांकि फिल्म का इतना अच्छा हिट होने के बाद चारों तरफ  kartik Aryan के ही चर्चे हैं ।

 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button