Kangna Ranaut अमीर खान की फिल्म P. K का एक सीन का स्क्रीनशॉट किया अपने स्टोरी पर शेयर, कहा इससे मेरे अध्यात्म को ठेस नहीं पहुंच रही

Kangna Ranaut ने नूपुर शर्मा के विवादित टिप्पणी पर नूपुर को किया सपोर्ट

Kangna Ranaut ने Nupur Sharma के बयान पर प्रदर्शन करने वालों का उड़ाया मजाक

Kangna Ranaut बेबाकी से नूपुर शर्मा के मुद्दे पर रख रही है अपनी राय। उन्होंने साफ तौर पर नूपुर शर्मा को सपोर्ट किया है। Kangna Ranaut का कहना है कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है जहां पर प्रत्येक व्यक्ति को बोलने की आजादी है और नूपुर शर्मा ने बस अपना एक thought लोगों के सामने रखा है। जिससे किसी को परेशानी नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही आपको बता दें कि Kangna Ranaut ने अपनी insta स्टोरी में आमिर खान की फिल्म P.K का एक सीन का स्क्रीन शॉट लगाया है जिस सीन में आमिर खान शिवजी का पीछा करते रहते हैं। Scene का स्क्रीन शॉट लगाकर कंगना रनौत ने कहा कि यह दृश्य से मेरे अध्यात्म को ठेस नहीं पहुंच रही। मैं एक हिंदू हूं लेकिन इस दृश्य से मेरे अध्यात्म को कोई ठेस नहीं पहुंच रहा। इसके साथ ही कंगना रनौत ने एक मंत्री का भी वीडियो शेयर किया जिसमें मंत्री जी कह रहे थे कि नूपुर शर्मा को मृत्यु दंड मिलना चाहिए। कंगना ने उन्हें भी खूब लताड़ा अपने स्टोरी के जरिए।

आपको बता दें कि नूपुर शर्मा बीजेपी की विधायिका थी जिन्होंने एक डिबेट के दौरान पैगंबर पर विवादित बयान दिया था l जिसको लेकर घमासान मच गया है। खासकर जो मुस्लिम देश है वह नूपुर शर्मा के इस बयान को लेकर भारत का बहिष्कार करने की बात कर रहे हैं। वही आपको बता दें कि नूपुर शर्मा ने अपने इस विवादित बयान पर माफी भी मांगी है लेकिन लोग इन्हें माफ करने को तैयार नहीं है। मुस्लिम पक्ष का कहना है कि नूपुर शर्मा को गिरफ्तार किया जाए वही अगर हम बात करें नूपुर शर्मा की तो नूपुर को बीजेपी पार्टी से निकाल दिया गया है वही उनकी सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Check Also
Close
Back to top button