मृणाल ठाकुर ने अपने Film जर्सी का flop होने का दोष मढ़ा KGF 2 पर

मृणाल ठाकुर ने अपने Film जर्सी का flop होने का दोष मढ़ा KGF 2 पर

मृणाल ठाकुर ने अपने Film जर्सी का flop होने का दोष मढ़ा KGF 2 पर

Film

 

फिल्म जर्सी जिसमें शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर लीड रोल में थे। जो 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। वह बुरी तरीके से फ्लॉप रहे। आपको बता दें कि fiim जर्सी को बनाने में मेकर्स की कुल लागत  80 करोड़ थी जबकि उन्हें फिल्म रिलीज के बाद मात्र  20 करोड़ रुपए की कमाई हुई है। आपको बता दें कि मृणाल ठाकुर ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि वह jersy से film के परफॉर्मेंस से काफी निराश है। उन्होंने कहा कि फिल्म जर्सी के परफॉर्मेंस से मैं काफी डिसएप्वॉइंटेड हूं। हालांकि jersy  नहीं चलने का कारण कहीं ना कहीं यूट्यूब पर उसकी ओरिजिनल कॉपी का फ्री होना है। आपको बता दें जर्सी फिल्म तमिल फिल्म जर्सी की रीमेक है आपको बता दें कि तमिल और हिंदी दोनों ही फिल्म की निर्देशक गौतम तिनन्रुरी जी हैं। आपको बता दें उसके बावजूद भी यह फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाइ।आपको बता दें कि मृणाल ठाकुर ने आगे कहा कि हो सकता है कि यह फिल्म के फ्लॉप होने के पीछे का कारण है l KGF टू का रिलीज होना भी है।आपको बता दें कि मृणाल ठाकुर ने कहा कि उन्हें समझ नहीं आ रहा कि लोग किस तरीके की फिल्म  देखना पसंद कर रहे हैं। वह आगे कहती हैं कि दर्शक ऐसी फिल्मों को देखना पसंद कर रहे हैं जो लार्जर दैन लाइफ है जैसे कि केजीएफ 2, आर आर आर और पुष्पा। मृणाल  ठाकुर आगे कहती हैं कि हालांकि अभी तीसरा सप्ताह चल रहा है  जर्सी का फिर भी कुछ कुछ लोग उसे देखने जा रहे हैं जो मृणाल को काफी मोटिवेट करता है वह आगे कहती है कि मैं आगे फिल्मों में अच्छा से अच्छा काम प्रदर्शन दूंगी।

 

क्या थी फिल्म की पूरी कहानी

इस फिल्म में लीड एक्टर शाहिद कपूर है और मृणाल ठाकुर वही लीड एक्ट्रेस है। इसके साथ इसमें पंकज कपूर ने भी कोच का रोल निभाया है ।आपको बता दें यह फिल्म की कहानी एक ऐसे नौजवान के ऊपर है जो अपनी या  young age में ही क्रिकेट को अलविदा कह देता है जिसके बाद वह बेरोजगार हो जाता है। उसका बेटा अपने जन्मदिन पर उससे जर्सी मांगता है। लेकिन पैसों की कमी के वजह से वह अपने बेटे को jersy से नहीं दिला पाता है । आगे क्या कुछ हुआ film की कहानी यही है और इसी पर फिल्माई गई है।हालांकि फिल्म को काफी अच्छा रिव्यु मिला फिर भी प्रदर्शन में बाकी फिल्मों से बिछड़ कर रह गई और फ्लॉप हो गई।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button