#boycottbrahmastra हुआ Twitter पर Trend, Ranbir Kapoor रणबीर कपूर ने कर दी बड़ी गलती

Brahmastra makers की गलती के वजह से हुआ #boycottbrahmastra trend

#boycottbrahmastra हुआ ट्विटर पर ट्रेंड, जानिए वजह

 

रणवीर कपूर और आलिया भट्ट की most awaited  फिल्म #bramastra का teaser रिलीज हुआ था । जिसके बाद फैंस काफी Excited दिखें लेकिन जब #brahmastra का ट्रेलर लॉन्च हुआ तो लोगों ने इसे बॉयकॉट करें ट्विटर पर trend चला दिया। दरअसल ये इसलिए हुआ क्योंकि लोग रणवीर कपूर के फिल्म ब्रह्मास्त्र के एक सीन से बेहद नाराज हैं। आपको बता दें कि इस ट्रेलर में रणबीर कपूर मंदिर में जूतों के साथ दौड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं और घंटी बजाते दिखाई दे रहे हैं l जिससे हिंदू दर्शक जो है वह काफी नाराज है l उनका कहना है कि यह जो मुस्लिम समुदाय के फिल्मेकर्स बैठे हैं वह एक भी मौका नहीं छोड़ते हिंदुओं के सेंटीमेंट को hurt करने का। इस सीन को लेकर काफी लोगों ने पोस्ट किया और उसके बाद अपनी नाराजगी जाहिर की।

#brahmastra

फिल्म के ट्रेलर लॉन्च होते ही फिल्म तुरंत trend करने लगी लेकिन पॉजिटिव तरीके से  नहीं बल्कि नकारात्मक तरीके से क्योंकि लोग इसे बॉयकॉट करने के लिए ट्रेंड कर रहे थे। वही अभी तक फिल्मेकर की तरफ से कोई अधिकारी बयान नहीं दिए गए हैं। आपको बता दें कि ब्रह्मास्त्र एक ऐसी फिल्म है जिसे बनाने में 4 साल लगी है अगर आप उसका ट्रेलर देखेंगे तो आपको इसमें वीएफएक्स के इस्तेमाल ज्यादा दिखेंगे । यह कुछ-कुछ आपको उन फिल्मों में से एक दिखता है जो फिल्म  आप जनरली Marvals की फिल्मों में देखा करते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Check Also
Close
Back to top button