समंदर पार कर युवती पहुंची अपने प्रेमी से मिलने भारत, Bangladesh की है लड़की
Bangladesh कि कृष्णा मंडल पहुंची भारत अपने प्रेमी से मिलने लेकिन समुद्र तैरकर
तैयर कर सुंदरवन डेल्टा को किया पार पहुंची भारत, अपने प्रेमी से मिलने Bangladesh की कृष्णा
प्यार इंसान को अंधा बना देता है इसमें इंसान कुछ भी कर गुजरता है ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां Bangladesh की रहने वाली एक युवती को भारत के रहने वाले एक युवक से प्यार हो गया l आपको बता दें कि दोनों की मुलाकात फेसबुक पर हुई थी l पहले दोनों में दोस्ती हुई उसके बाद यह दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई l आपको बता दे कि जो लड़की है वह बांग्लादेश की है और उसकी उम्र महज 22 वर्ष है। लड़की का नाम कृष्णा मंडल है जिसकी मुलाकात फेसबुक पर आशिक मंडल से हुई थी फिर दोनों में नजदीकियां बढ़ी और प्यार हो गया लेकिन दोनों के बीच एक समंदर का फासला था। ना ही दोनों के पास इतने पैसे थे कि दोनों वीजा और पासपोर्ट लेकर एक दूसरे से मिल सके ना ही कोई और साधन आपको बता दें कि आखिरकार कृष्णा मंडल के दिमाग में एक तरकीब सूझी और उसने बिना सोच-विचार समुंदर में छलांग लगा दी और लगभग 1 घंटे तैरकर कृष्णा मंडल सुंदरवन डेल्टा को पार करते हुए भारत में आ पहुंची। जहां पर उसने अपने प्रेमी से शादी भी रचाई । जब यह खबर बांग्ला पुलिस प्रशासन को तक पहुंची तो पुलिस प्रशासन ने लड़की को हिरासत में ले लिया और उसे वापस बांग्लादेश भेजने की तैयारी में जुट गए । आपको बता दें कि पुलिस प्रशासन का कहना है कि लड़की के पास जरूरी दस्तावेज नहीं है। जिससे वह भारत में रह सके हालांकि लड़की का पति आशिक मंडल अब कानूनी तौर से लड़की को भारत में रखने के लिए जद्दोजहद कर रहा है। लेकिन पुलिस प्रशासन में कृष्णा मंडल को वापस बांग्लादेश बेचने की पूरी तैयारी कर ली है। यह खबर सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है।