Amrita Rao मां बनने के लिए किए बहुत जतन फिर भी पहले बच्चे की हो गई थी मौत सूने अमृता राव की दर्द भरी कहानी

Amrita Rao मां बनने के लिए किए बहुत जतन

Amrita Rao मां बनने के लिए किए बहुत जतन, फिर भी पहले बच्चे की हो गई थी मौत सूने अमृता राव की दर्द भरी कहानी

Amrita Rao

अपनी खूबसूरती से और सिंपलीसिटी से लोगों को अपना दीवाना बनाने वाली Amrita Rao को दर्शक काफी पसंद करते हैं। आपको बता दें कि Amrita Rao ने बहुत सारी हिट फिल्में दी हैं l हालांकि उन्होंने कम ही फिल्मों में काम किया है लेकिन फिर भी शायद ही कोई ऐसा हो जो Amrita Rao का नाम नहीं जानता हो। आपको बता दें कि अमृता राव को पहचान विवाह फिल्म से मिली। विवाह फिल्म मैं उनकी सादगी ने सबके दिल को घायल कर दिया। अमृता राव ने भी अपने दौर में फिल्मी जगत पर राज किया है हार्ड को स्टार उनके साथ काम करने के लिए काफी बेकरार रहता था। हालांकि आपको बता दें कि अमृता राव की शादी अब हो चुकी है। अमृता राव ने एक रेडियो जॉकी से शादी की जिनका नाम अनमोल है।आपको बता दें कि दोनों एक बहुत ही क्यूट कपल है और साथ में दोनों की जोड़ी दर्शकों को खूब भाती है। आपको बता दें कि अमृता राव और अनमोल दोनों मिलकर एक यूट्यूब पर ब्लॉक का चैनल चलाते हैं। उस ब्लाक में अमृता राव और आज अनमोल अपने मेरी बातों को अपने दर्शकों के साथ शेयर करते हैं।आपको बता दें कि अपने यूट्यूब चैनल पर अमृता राव ने अपने दर्शकों को बताया कि कैसे उन्होंने छुप छुपा के शादी की या फिर आज अनमोल से उनकी मुलाकात कैसे हुई और यह प्यार में रिश्ता कैसे बदला। हाल ही में अमृता राव ने अपने दर्द भरे लम्हों को लोगों के साथ शेयर किया जब वह मां नहीं बन पा रही थी।

 

अमृता राव ने खो दिया था अपना पहला बच्चा

आपको बता दें कि अमृता राव बच्चा नहीं चाहते थी।उन्हें बच्चा पैदा करने को लेकर वह भी आया था जिसकी वजह से वह डिप्रेशन और एंजाइटी का भी शिकार हो चुकी थी।आपको बता दें कि जहां अमृता राव को बच्चा नहीं चाहिए था वही उनके पति RJ अनमोल बच्चे के लिए तड़प रहे थे। इसीलिए अमृता राव ने बच्चा करने का फैसला किया था। परंतु अमृता राव बच्चा कंसीव नहीं कर पा रही थी। आपको बता दें कि अमृता राव ने अपने ब्लॉग में बताया कि उन्होंने कई तरह के उपाय अपनाएं। जैसे आयुर्वेदा आईवीएफ और यहां तक कि सरोगेसी भी। जहां पर उन्होंने बताया कि सरोगेसी के दौरान उनका पहला बच्चा बच नहीं पाया। जिसके बाद RJ अनमोल टूट से गए थे। RJ अनमोल ने उम्मीद ही खो दि थी कि अब वह कभी पिता बन सकेंगे। आपको बता दें कि आगे अमृता राव ने बताया कि जब दोनों कपल नहीं बच्चे होने की उम्मीद छोड़ दी थी तब उन्हें खुशखबरी मिली की अमृता  प्रेग्नेंट है।आपको बता दें कि अमृता राव को शादी के 4 साल बाद बच्चा हुआ। इस 4 साल के दौरान उन्हें काफी कुछ भुगतना पड़ा। तरह-तरह की दवाइयां अपनानी पड़ी, आईवीएफ के लिए ट्रीटमेंट कराना पड़ा, तो सरोगेसी भी अपना नहीं पड़ी। अमृता राव ने बताया कि उनके लिए यह दौर बहुत ही पेनफुल था जिसमें आरजे अनमोल ने उनका पूरा साथ दिया । उनका ख्याल रखा ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button