Panjabi singer कि दिन दहाड़े हत्या, पंजाब पुलिस नहीं बचा पाई सिद्धू मूसावाला

Panjabi singer ,सिद्धू मूसावाला कि दिन दहाड़े हत्या

Panjabi singer सिद्दू मूसे वाला की दिनदहाड़े हत्या एके-47 से दागी गोलियां

Panjabi

पंजाब के मशहूर गायक सिद्दू मूसे वाला की दिनदहाड़े हत्या की गई कर दी गई है उन पर मानसा गांव जवाहर के में एके-47 से ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। फायरिंग में पंजाबी सिंगर sidhu-moose-wala की जान चली गई और उनके दो साथी जख्मी भी हो गए हैं पंजाब में सीएम भगवंत मान की अगुवाई वाली आप सरकार ने शनिवार को ही सिद्दू मूसे वाला की सिक्योरिटी घट आई थी वही गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के साथ और कनाडा में बैठे गोली बढ़ाने सिद्दू मूसे वाला की हत्या की जिम्मेदारी ली है उन्होंने यह जानकारी अपने सोशल मीडिया पर शेयर की थी। मुझसे वाले की हत्या विक्की मिडडूखेरा के हत्या के बदले में की गई है यंगस्टर विश्नोई के साथ ही रहे मिडडू खेरा का मोहाली में कत्ल कर दिया गया था जिसमें पंजाबी सिंगर के मैनेजर का नाम सामने आया था उनके उसके बाद मैं ऑस्ट्रेलिया भाग गया था वह दिल्ली पुलिस आज भी उसे ढूंढ रही है इसमें लॉरेंस बिश्नोई और लकी पटियाला का नाम सामने आ रहा है। मानसा के एसएसपी ने सेव वारदात को गैंगवार बताया है इसके मुताबिक सिद्दू मूसे वाला साथ में सिक्योरिटी मैं तैनात तक गनमैन नहीं लेकर गया था बोलेरो समय तो दो गाड़ियां उनका पीछा कर रही थी गांव के करीब पहुंचते ही उन पर एके-47 से ताबड़तोड़ फायरिंग होने लगी मौके पर 9mm पिस्टल के खून भी मिले हैं एसएसपी मानसा ने कहा कि मुझे वाला अपने दोस्त और काजल के साथ कहीं जा रहे थे तभी जवाहरके में बोलोरो और स्कॉर्पियो सवार ज्ञान सर के सामने से आकर ताबड़तोड़ फायरिंग करना शुरू कर दी जिसमें से लगभग 30 से 40 गोलियां पंजाबी सिंगर को लगी मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button