बीपीएससी पेपर लीक के मामले EOU के हाथ लगाए एक महत्वपूर्ण करी, एक युवक को किया गया गिरफ्तार
EOU के हाथ लगे बड़े सुराग
बीपीएससी पेपर लीक के मामले EOU के हाथ लगाए एक महत्वपूर्ण करी, एक युवक को किया गया गिरफ्तार
बीपीएससी पेपर मामले में Eou के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है आपको बता दें कि यू यू ईएसआईसी की टीम ने पटना के नाला रोड के लंगर गोटी गली से अमित कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है। सूत्रों की माने तो गिरफ्तार अमित की भूमिका प्रश्न पत्र सॉल्वड के तौर पर सामने आई है।। आपको बता दें कि यह बीपीएससी प्रश्न पत्र लिखकर मामले में 8वी की गिरफ्तारी है । दरअसल अमित परीक्षा के दिन लगातार मुख्य अभियुक्त आनंद गौरव और पिंटू यादव के संपर्क में था एक स्थान पर बैठकर प्रश्न पत्र हल करने में लगातार जुड़ा हुआ था और लगातार पिंटू कुमार से इसकी फोन पर बातचीत भी और सूचना का आदान-प्रदान भी हो रहा था। यूयू को जांच में जानकारी मिली है कि इस तरह की विभिन्न परीक्षाओं में प्रश्न पत्र लीक होने के बारे में सूचना भवन कोचिंग संस्थाओं में पढ़ने वाले छात्रों तक अमित कुमार पहुंचाता है और उन्हें किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा में पास मैं सफलता दिलाने का आश्वासन देकर उनसे पैसे वसूल ता है। आपको बता दें कि अमित का मुख्य पेशा सेटिंग कराने के नाम पर छात्रों से पैसे उठना और उन्हें अलग-अलग परीक्षा में पास कराने का झांसा एक कर पैसे कमाना है। इस बार भी बीपीएससी के सभी प्रारंभिक परीक्षा को लेकर न जाने कितने छात्रों को झांसी में रखा आपको बता दें कि यो यो अभी भी इस बात की छानबीन करने में जुटी है कि कितने छात्रों को इस बार पेपर लिखकर जरिए फायदा पहुंचाने की डील हुई थी। आपको बता दें कि यू यू अब इस पूरे मामले में मनी ट्रेल का पूरी तरह से पता लगाने में जुटी है साथ ही प्रश्न पत्र लीक होने के सटीक पॉइंट और इसे किसने और कैसे आउट किया इसकी पूरी जानकारी एकत्र की जा रही है। आपको बता दें जिस हिसाब से Eou की टीम काम कर रही है वैसे अंदाजा लगाया जा सकता है कि बहुत जल्द ही बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा के प्रश्नपत्र वायरल करवाने वाले अपराधि पकड़े जाएंगे ।