Trending

क्या Bollywood इंडस्ट्री पर छा रहा है खतरा, क्या लुप्त होने पर है पूरा का पूरा Bollywood आइए जानते हैं

Bollywood industry से बेहतर है South industry

क्या Bollywood इंडस्ट्री पर छा रहा है खतरा, क्या लुप्त होने पर है पूरा का पूरा Bollywood आइए जानते हैं

Bollywood

विशेषज्ञों की मानें तो Bollywood पर खतरा मंडरा रहा है l  Bollywood industry धीरे-धीरे गायब भी हो सकती है l ऐसा क्यों यह एक बड़ी सवाल बन चुकी है आपको बता दें कि हाल ही के दिनों में बॉलीवुड इंडस्ट्री से ज्यादा साउथ की फिल्मों पर लोगों का क्रेज चढ़ा है। आपको बता दें की हाल ही में जो साउथ फिल्में रिलीज हुई है उसने Bollywood फिल्मों से ज्यादा का कलेक्शन किया है वर्ल्ड वाइड।  तो इसका मतलब है कि दर्शक साउथ की फिल्मों को देखना ज्यादा पसंद कर रहे हैं बॉलीवुड फिल्मों के मुकाबले। सर्वप्रथम बाहुबली फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी। जिसका रिकॉर्ड कोई बॉलीवुड फिल्म अभी तक तोड़ नहीं पाई है। वहीं अगर हम अभी की बात करें तो साउथ इंडस्ट्री की आर आर आर और अब केजीएफ चैप्टर 2 ने दर्शकों को खूब लुभाया है और साथ ही ताबड़तोड़ कमाई भी की है। जिससे Bollywood में साउथ इंडस्ट्री से कंपटीशन काफी ज्यादा बढ़ गया है।आपको बता दें कि साउथ की फिल्मों में साउथ के एक्टर ने हीं काम किया है जैसे बाहुबली फिल्म में एक्टर प्रभास ने काम किया है, फिल्म आर आर आर में जूनियर एनटीआर के साथ रामचरण ने काम किया है, वही अगर हम बात करें केजीएफ चैप्टर 2 के बारे में तो उसमें यश ने काम किया है। आपको बता दें कि वर्ल्ड वाइड एक्टर इतनी पॉपुलरिटी नहीं होने के बावजूद फिल्म का इतना अच्छा प्रदर्शन करना यह दिखाता है कि Bollywood वालों को अब जाग जाने की जरूरत है।

 

क्यों है साउथ की फिल्में बॉलीवुड  की फिल्मों से बेहतर

विशेषज्ञों की मानें तो बॉलीवुड अब पहले जैसा नहीं रहा l बॉलीवुड में कहानी से ज्यादा लोकेशंस पर फोकस किया जाता है l एक्टिंग से ज्यादा एक्टर को फैंसी दिखाने पर फोकस किया जाता है। वहीं अगर बात करें बॉलीवुड में अपने कल्चर  का दर्शन काफी कम दिखाई देती है। एवं विशेषज्ञों का मानना यह भी है कि बॉलीवुड में content की कमी है इसीलिए वह साउथ की फिल्मों पर रिमेक फिल्म के किरीएट करते हैं । वहीं अगर बात करें साउथ इंडस्ट्री है वहां आज भी फिल्मों में content पर ज्यादा फोकस किया जाता है। एक्टिंग स्किल्स को काफी सराहा जाता है। इसीलिए दिन प्रतिदिन साउथ की फिल्में बॉलीवुड फिल्मों से बेहतर होती जा रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि अब वह दिन दूर नहीं है जो बॉलीवुड इंडस्ट्री के ऊपर साउथ इंडस्ट्री के फिल्में राज करेंगी।जैसा कि हम देख सकते हैं कि बॉलीवुड फिल्मों में या तो average content पर फिल्म बनाइ जाती है या  फिर किसी महान व्यक्ति के जीवन के ऊपर बायोपिक  बनाई जा रही है या फिर किसी क्षेत्रीय फिल्मों का  remake किया जा रहा है जो यह साफ दर्शाता है कि बॉलीवुड किस दिशा इस दिशा में जा रहा है

Related Articles

Leave a Reply

Check Also
Close
Back to top button