MBA चाय वाला के Famous होने के बाद अब बिहार के पटना की Graduate चाय वाली हो रही है वायरल

patna की Graduate चाय वाली हो रही है वायरल

MBA चाय वाला के Famous होने के बाद अब बिहार के पटना की Graduate चाय वाली हो रही है वायरल –

Graduate

कुछ ही दिनों पहले एक चाय वाला काफी चर्चा में था। उस चाय वाले की खासियत यह थी कि वह एमबीए पास था। फिर भी टपरी पर चाय बेचा करता था।लोगों को यह बात काफी दिलचस्प लगी थी कि एक एमबीए पास व्यक्ति जो कि किसी भी कंपनी में एक अच्छी तनख्वाह पर काम कर सकता है तो उसने फिर चाय की दुकान क्यों खोली ? आपको बता दें कि उससे मत चाय वाले का नाम प्रफुल्ल बिल्लोरे है। जिन्हें  MBA चायवाले के नाम से भी जाना जाता है, प्रफुल्ल का जन्म मध्य प्रदेश के  इंदौर शहर में हुआ था। यह एक MBA का छात्र होने के बावजूद उन्होंने चाय का बिज़नेस शुरू किया, जिसकी वजह से आज MBA चायवाला का टर्नओवर करीब 5 से 6 करोड़ रुपए है, और पूरे देश में दूसरा सबसे ज्यादा पॉपुलर चायवाला है जिस तरीके सेेे एमबीए चायवाला प्रफुल्ल बिल्लौर एकाएक वायरल हो गया उसी प्रकार अब बिहार के patna की Graduate चाय वाली वायरल हो रही है। आपको बता देंं कि जो ये ग्रेजुएट चाय वाली है वह अपना स्टॉल पटना विमेंस कॉलेेज के गेट के बाहर लगाती हैं जहां वह चाय बेचती हैं। सूत्रों की मााने तो Graduate चाय वाली का नाम प्रियंका गुप्ता है वह मुख्यतः पूर्णिया की निवासी है। प्रियंकाा 11 वर्षों से वाराणसी में रह रही थी। प्रियंका ने 2019 में अपनेेेे ग्रेजुएशन की पढ़ाई की पढ़ाई पूरी की। प्रियंका अर्थशास्त्र की छात्रा थी। परीक्षा में सफलता हासिल न होनेे पर प्रियंकाा ने चाय का स्टाल विमेंस कॉलेज के गेट के पास लगाने का सोचा।

कहां से मिली प्रियंका को चाय का स्टोल खोलने की प्रेरणा –

प्रियंका गुप्ता के चाय के स्टॉल के वायरल हो जाने के बाद जब मीडिया ने उनसे पूछताछ की तो उन्होंने अपने बारे में बताया कि वह एक Graduate है साथ ही उन्होंने बताया कि उन्हें चाय स्टॉल लगाने का Idea एमबीए चायवाला प्रफुल्ल बिल्लौर से आया। साथी प्रियंका ने बताया कि जब उनसे परीक्षा नहीं निकल पाया तो उन्होंने निराश ना होते हुए चाय की स्टॉल खोलने की सोची। प्रियंका ने आगे बताया कि उन्होंने अपने घर पर अपने परिजन से झूठ बोला उनसे कहा कि वह पटना बैंकिंग की तैयारी करने जा रही है और फिर पटना कर उन्होंने पटना व मंच कॉलेज के गेट के बाहर चाय का स्टाल लगाया।आपको बता दें कि प्रियंका ने यह भी बताया कि उन्होंने जितना सोचा था उनसे ज्यादा उन्हें आए एवं लोगों का प्यार मिल रहा है।प्रियंका आगे कहती हैं कि जब उनके घर वालों को कॉलेज के गेट के बाहर चाय का स्टाल लगाने की खबर हुई तो उनके परिवार ने उन्हें काफी demotivate किया साथ ही खूब खरी-खोटी भी सुनाई। प्रियंका ने बताया कि अपने परिवार द्वारा खरी-खोटी सुनाई जाने पर उन्होंने अपना सपना नहीं छोड़ा और अपना चाय का स्टाल लगाने का आईडिया को जारी रखा ‌। आपको बता दें कि प्रियंका गुप्ता जो कि पूर्णिया की रहने वाली है उन्होंने विमेंस कॉलेज के गेट के बाहर चाय का स्टाल 11 अप्रैल को लगाया था जिसके बाद वह वायरल हो गई। विमेंस कॉलेज गेट के बाहर तपती धूप में प्रियंका अपना चाय का स्टाल लगाती हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button