Xiaomi का AI फीचर वाला फोन लॉन्च, JioPhone की होगी छुट्टी?

 

चीन की दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने अपने घरेलू बाजार में एक नए फीचर फोन Qin AI को लॉन्च किया है. ये आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) बेस्ड फीचर फोन है. शाओमी ने इस फीचर में एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम और कई स्मार्ट फीचर्स दिए हैं.

ये फीचर फोन किसी आम फीचर फोन की तरह नहीं है बल्कि इसमें 4G LTE और VoLTE सपोर्ट के साथ रियल-टाइम ट्रांसलेशन सपोर्ट दिया गया है. इसे चीन में कंपनी के क्राउडफंडिंग प्लेटफॉर्म द्वारा लॉन्च किया गया है.

Xiaomi Qin AI के स्पेसिफिकेशन्स

गिजमोचाइना की रिपोर्ट के मुताबिक, शाओमी ने इस फीचर फोन को दो वेरिएंट- Qin1 और Qin1s में लॉन्च किया है. दोनों फोन का डिजाइन एक जैसा है, लेकिन Qin1 केवल 2G फोन है और Qin1s एक 4G फोन है.

डिजाइन की बात करें तो शाओमी के इस नए फीचर फोन की थिकनेस 8.5mm है और इसमें 240×320 पिक्सल रिजोल्यूशन के साथ 2.8-इंच IPS डिस्प्ले दिया गया है. इसकी स्क्रीन पर प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास का उपयोग किया गया है. इस फोन में LTE, VoLTE और डुअल सिम का सपोर्ट दिया गया है.

फोन की अन्य खासियतों की बात करें तो इसमें WiFi,वेदर रिपोर्ट और IR ब्लास्टर जैसे फीचर्स दिए गए हैं. यानी कि इस फोन का उपयोग AC और TV जैसे डिवाइस को कंट्रोल करने के लिए बतौर रिमोट कंट्रोल किया जा सकता है. इस फोन में A1 ट्रांसलेटर दिया गया है, जो 17 भाषाओं में मल्टी लैंग्वेज ट्रांसलेशन को सपोर्ट करता है.

इस फोन की बैटरी 1480mAh की है. Qin1 फीचर फोन में USB टाइप-C पोर्ट दिया गया है. ये फोन Mocor 5 एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. Qin1 में 256 MB रैम और 512 MB स्टोरेज के साथ 1.3 GHz ARM Cortex क्वॉड-कोर चिपसेट दिया गया है. वहीं Qin1s में 8 MB रैम और 16 MB इंटरनल स्टोरेज के साथ MediaTek MT6260A ARM Cortex A7 चिपसेट मौजूद है. ये फोन ग्राहकों के लिए वाइट और ग्रे कलर ऑप्शन में उपलब्ध रहेगा.

बहरहाल अगर ये फीचर फोन भारत में लॉन्च किया जाता है तो जियोफोन को इससे कड़ी टक्कर मिलेगी. हालांकि अब तक भारत में इसकी लॉन्चिंग के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई है. चीन में ये थर्ड पार्टी प्लेटफॉर्म पर 999 Yuan (लगभग 1,999 रुपये) में बिक्री के लिए उपलब्ध है. इसकी बिक्री 15 सितंबर से शुरू की जाएगी.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button