2018 Honda Navi भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

 

Honda Navi के 2018 एडिशन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. कंपनी ने इसकी कीमत 44,775 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है. ये मॉडल पुराने मॉडल की तुलना में 1,991 रुपये ज्यादा महंगी है. ज्यादा कीमत वाली नई स्कूटर में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं.

इस मोटो-स्कूटर को सबसे पहले 2016 में लॉन्च किया गया था. ये पहला प्रोडक्ट है जिसे पूरी तरह से भारत में होंडा R&D द्वारा तैयार किया गया है. Honda Navi के नए 2018 एडिशन में नया फ्यूल गॉज और मेटल मफ्लर प्रोटेक्टर दिया गया है. साथ ही होंडा की ओर से नए Navi में नए बॉडी कलर वाले एलिमेंट्स जैसे- ग्रैब रेल, हेडलाइट कवर और रियरव्यू मिरर्स भी दिए गए हैं.

साथ ही नए मॉडल में स्पोर्टी रेड कलर्ड कुशन स्प्रिंग भी दिया गया है. नए Honda Navi को दो कलर स्किम- रेंज ग्रीन और लद्दाख ब्राउन में पेश किया गया है. 2018 Honda Navi में पहले की तरह ही 109cc सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है. ये इंजन 8bhp का पावर और 9Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button