OnePlus 6 बैक टू स्कूल ऑफर, 1500 रुपये का डिस्काउंट

 

चीनी स्मार्टफोन मेकर OnePlus ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 6 पर डिस्काउंट ऑफर शुरू किया है. कंपनी इसे बैक टु स्कूल ऑफर का नाम दिया है. इसके तहत कंपनी ने स्टूडेंट्स पर फोकस किया है और इसकी खरीदारी पर 1,500 रुपये की छूट दे रही है. हालांकि इसके लिए कस्टमर्स को एटडीएफसी डेबिट या क्रेडिट कार्ड से फोन खरीदना होगा.

यह स्मार्टफोन ऐमेज़ॉन इंडिया की वेबसाइट पर उपलब्ध है. इस ऑफर के अलावा कस्टमर्स को नो कॉस्ट EMI दिया जा रहा है. इसके अलावा वन प्लस के ऐक्सेसरीज पर 20 फीसदी का डिस्काउंट मिल रहा है. ये ऑफर ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगह उपलब्ध है. इसमें बैक कवर्स भी शामिल हैं.

बैक टू स्कूल ऑफर के तहत किंडल पर छूट मिल रही है और यह भी स्टूडेंट्स के लिए ही है. यह ऑफर 23 से 30 जुलाई तक उपलब्ध होगा.

गौरतलब है कि OnePlus 6 की भारत में शुरुआती कीमत 34,999 रुपये है और इसमें 6GB रैम के साथ 64GB की इंटरनल मेमोरी मिलती है. दूसरे वेरिएंट में 8GB रैम और 128GB इंटरनल मेमोरी है और इसकी कीमत 39,000 रुपये है. टॉप एंड वेरिएंट में 8GB रैम के साथ 256GB इंटरनल मेरोरी दी गई है और इसकी कीमत 43,999 रुपये है.

इस नए स्मार्टफोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ और 19:9 रेश्यो स्क्रीन के साथ 6.28 इंच फुल-HD+ (1080×2280 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन को 6GB/8GB रैम और 64GB/ 128GB/256GB स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है. OnePlus का ये लेटेस्ट स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड OxygenOS 5.1 पर चलता है.

इस स्मार्टफोन में Adreno 630 GPU के साथ 2.8GHz की स्पीड वाला क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया गया है. इस स्मार्टफोन की में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 3,300mAh की बैटरी दी गई है.

कैमरे के सेक्शन की बात करें तो इसके रियर में सोनी IMX519 सेंसर के साथ 20 मेगापिक्सल और 16 मेगापिक्सल के दो कैमरे मौजूद हैं. इनमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन और इलेट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन दोनों ही मौजूद है. इसके रियर कैमरे के साथ डुअल-LED फ्लैश भी दिया गया है. वहीं इसके फ्रंट में f/2.0 अपर्चर और EIS के साथ 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button