पूनम पांडे ने lock up शो मे की boldness की हदें पार

Punam panday cross limit of boldness in lock up show

पूनम पांडे ने lock up शो मे की boldness की हदें पार

 

Lock up show अब फाइनल की ओर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। आपको बता दें कि जैसे जैसे जैसे अपने फिनाले की ओर बढ़ रहा है वैसे-वैसे हर एक कंटेस्टेंट अपना हंड्रेड परसेंट देने की कोशिश कर रहा है। ऐसे में बॉलीवुड की कंट्रोवर्शियल क्वीन पूनम पांडे नेवी कुछ हथकंडे अपनाने शुरू कर दिए हैं। आपको बता दें कि पूनम पांडे लॉकअप शो में boldness की हदें पार करने वाली हैंl लॉकअप शो में जनता की वोट पाने के लिए पूनम पांडे ऑन कैमरा नहाने वाली। जी हां पूनम पांडे ने लॉकअप शो में वोट पाने के लिए यह फैसला लिया है।

 

शिवम शर्मा ने idea दिया खुलेआम ऑन कैमरा नहाने का

 

आपको बता दें कि ए शिवम शर्मा लॉकअप चुके पहले फाइनलिस्ट है। शिवम शर्मा एक बाल्टी लेकर बाथरूम के बाहर ऑन कैमरा नहाना शुरू कर दिया। हालांकि शिवम शर्मा ने नीचे ट्राउजर पहना हुआ था। शिवम को नहाते हुए देखकर सायशा शिंदे एवं पूनम पांडे मजे ले रही थी। पूनम पांडे ने शिवम शर्मा को कहा कि वह नहाते वक्त नीचे स्वेटर क्यों पहन रखे हैं जिसके बाद शिवम शर्मा ने ब्राउज़र खोल के निकाल दिया और ऑन कैमरा अंडर वियर में नहाते रहे। आपको बता दें कि शिवम शर्मा के इस हरकत के बाद पूनम पांडे को भी सीआईडी आया कि वह सबके सामने नहाए अपने फैंस के लिए। पूनम ने यह शाएशा शिंदे को बताया।

 

मुनव्वर फारूकी ने कहा पूनम पांडे के इस हरकत के बाद लॉक ऐप्स ओके मेकर्स उन्हें पहले ट्रॉफी दे देंगे

 

आपको बता दें कि शासन से नहीं हुआ प्रिंस को बताओ जिसके बाद प्रिंस ने यह बात अंदर जाकर मुनव्वर को बताएं। प्रिंस ने कहा कि पूनम पांडे ऑन कैमरा नहाने वाली है मैं तो बाहर नहीं जा रहा। जिसके बाद मुनव्वर फारूकी ने कहा कि तुम मैं भी बाहर नहीं जाऊंगा क्योंकि मैंने रोजा रखा है।आपको बता दें कि उसके verma नंबर फारूकी ने कहा कि अगर पूनम पांडे इस तरीके की हरकत करेंगे तो लॉकअप जो कि मैं कर उन्हें पहले ही ट्रॉफी देकर यहां से चलता करेंगे।पूनम पांडे वही कर रही है जो लॉकअप चौकी में कर उनसे चाहते हैं।एक बार हो यह सब कर लेंगे फिर उन्हें शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा

 

आपको बता दें कि पूनम पांडे ने ऑन कैमरा स्नान किया लेकिन लॉकअप शो के मेकर्स ने इसे टीवी पर ऑन ऐयर नहीं किया। जजमेंट डे पर कंगना रनौत इस बात को किस तरीके से रखती हैं इसके लिए आपको लॉकअप शो आने वाले एपिसोड को देखना पड़ेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Check Also
Close
Back to top button