इस बार की सलमान खान की Eid पार्टी रही बेहद खास दोस्त तो दोस्त दुश्मनों ने भी शिरकत

इस बार की सलमान खान की Eid पार्टी रही बेहद खास दोस्त तो दोस्त दुश्मनों ने भी शिरकत

इस बार की सलमान खान की Eid पार्टी रही बेहद खास दोस्त तो दोस्त दुश्मनों ने भी शिरकत

Eid

आपको बता दें कि ईद के मौके पर सलमान खान के यहां पार्टी रखी गई थी l जिसको host सलमान की बहन अर्पिता और उनके जीजा आयुष्मान ने किया था। आपको बता दें कि ईद की पार्टी में बड़े-बड़े clebs ने हिस्सा लिया। जहां कुछ stars ऐसे भी रहे जिन्होंने लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया। आपको बता दें कि सलमान खान की Eid पार्टी में शहनाज गिल, दीपिका पादुकोण , करण जौहर , कियारा आडवाणी , सिद्धार्थ मल्होत्रा , कार्तिक आर्यन , कंगना रनौत , शिल्पा शेट्टी के अलावा कई अन्य सितारे भी पहुंचे।आपको बता दें कि इसमें सबसे चौंकाने वाला गेस्ट अगर कोई रहा है तो वह रही है कंगना रनौत। साथ ही शहनाज गिल ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। आपको पता नहीं कि शहनाज गिल ने सलमान खान को खुद गाड़ी तक छोड़कर आने के लिए कहा। आपको बता दें कि सलमान खान अपने बेहद ही खास लोग को ही गाड़ियों तक छोड़ते हैं ऐसे में शहनाज गिल को गाड़ी तक छोड़ने आना यह बताता है कि सलमान के लिए शहनाज गिल अहमियत रखती हैं।

Nepotism पर बबाल काटने वाली कंगना रनौत भी सलमान खान की ईद पार्टी में पहुंचे

कंगना रनौत वैसे तो हमेशा starkids को टारगेट करते रहती हैं l उन पर अपने बयान देती है उनको नेपोटिज्म कर इलजाम लगाती हैं। आपको बता दें कि कंगना रानोओत अपने show के बहाने कई बार सलमान खान को इनडायरेक्ट वे में ताना भी मारती नजर आई है। ऐसे में कंगना रनौत का सलमान खान की ईद पार्टी में शिरकत करना सवाल खड़ा कर देने वाली बात है। आपको बता दें कि कंगना रानौत ने सलमान खान की ईद पार्टी में शिरकत किया और पेपराजीयो को pose दिए और सब को ईद की बधाई दी। हाल ही में की वीडियो आउट होने के बाद लोगों ने कंगना को  troll करना भी शुरू कर दिया। आपकी जानकारी के लिए बता दें की ईद पार्टी में करण जौहर और दीपिका पादुकोण भी पहुंची थी l आपको बता दें कि कंगना रनौत हमेशा इन दोनों के ऊपर ही अपनी भड़ास निकाला करती हैं ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पार्टी में किस तरीके का माहौल बना होगा।

 

साथ दिखे कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा

सलमान खान की ईद पार्टी ने सिद्धार्थ और कियारा किस वंश को ही दी जरूर दे दी आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले ही कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की ब्रेकअप की खबरें आने लगी थी।परंतु एक बार फिर से जब कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा एक दूसरे के साथ दिखे तो उनके पैर काफी खुश हो गए और उनके ब्रेकअप पर लगाए जाने वाली कयास भी बंद हो गई।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button