क्या है JioGigaFiber? कैसे होगी TV से वीडियो कॉलिंग? सबकुछ जानें
रिलायंस की 41वीं एनुअल जनरल मीटिंग के दौरान कई ऐलान हुए जिनमें से खास JioFiber भी है. यह फिक्स्ड लाइन ब्रॉडबैंड कनेक्शन है जिसके तहत 100mbps तक की स्पीड मिलेगी और इससे 4K वीडियोज, स्मार्ट होम और ऑनलाइन गेमिंग जैसी सर्विस काफी आसान होंगी और इसमें कोई रूकावट नहीं होगी. दावा किया गया है कि जियो गीगाफाइबर के जरिए 1Gbps तक की मैक्सिमम स्पीड मिल सकती है.
जियो गीगाफाइबर के तहत यूजर्स को मल्टी पार्टी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और वॉयस ऐक्टिवेटेड वर्चुअल असिस्टेंट सर्विस दी जाएगी. इसके अलावा कंपनी ने कहा है कि यूजर्स इस नेटवर्क के जरिए वर्चुअल रियलिटी हेडसेट में 360 डिग्री कॉन्टेंट भी देख सकते हैं.
कंपनी दो साल से FTTH की टेस्टिंग कर रही है. इस सर्विस की खासियत ये होगी कि इसके साथ GigaTV भी यूज कर सकेंगे. इसके अलावा स्मार्ट होम डिवाइस भी कनेक्ट कर सकेंगे. लॉन्च के दौरान कंपनी ने कहा है कि इसे घर के हर सॉकेट को भी स्मार्ट सॉकेट में बदला जा सकेगा.
दूसरी खास बात ये है कि जियो गीगा टीवी के साथ एक टीवी से दूसरे जियो गीगा टीवी पर वीडियो कॉलिंग की जा सकती है. कंपनी ने बताया है कि टीवी वीडियो कॉलिंग हेल्थ से जुड़े कंस्ल्टेंसी के लिए भी फायदेमंद साबित होगा.
अगले साल तक कंपनी का टार्गेट 30 शहरों में JioGiga Fiber की कनेक्टिविटी पहुंचाने का है. JioFiber दूसरे नेटवर्क से तेज होगा ऐसा कंपनी का दावा है.
मुकेश अंबानी ने कहा है कि जियो फाइबर दुनिया की सबसे बड़ी ग्रीनफील्ड फिक्स्ड लाइन सर्विस होगी जिसे 1,100 शहरों में शुरू किया जाएगा.
क्या है जियो गीगाफाइबर?
JioGigaFiber फाइबर टु द होम यानी FTTH पर आधारित है. FTTH का मतलब ये है कि अगर आपको इंटरनेट सर्विस चाहिए तो आपके घर तक एक केबल दिया जाएगा. अभी जिस केबल से आपको इंटरनेट मिलता है वो इस स्पीड इंटरनेट देने लायक नहीं होते.
FTTH की वजह से स्पीड भी मिलेगी. इस सर्विस के लिए यूज की जाने वाली केबल दूसरों के मुकाबले फास्ट कनेक्टिविटी प्रोवाइड करती है. यह मौजूदा केबल के मुकाबले बेहतर होगी और इससे हाई स्पीड कनेक्टिविटी मिलेगी और ऑनलाइन गेमिंग भी पहले से बेहतर होगी.
जियो से पहले भी भारत के चुनिंदा जगहों पर सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनल FTTH की सर्विस देगी है और जियो के आने से मार्केट में अब दूसरी कंपनियां भी ऐसी सर्विस शुरू करेंगी और फिर शुरू हो सकता है टैरिफ वॉर. ठीक उसी तरह जैसे रिलायंस जियो टैरिफ के लिए हुआ है जो अब तक थमने का नाम नहीं ले रहा है.